Hindi

Karwa Chauth 2025 पर श्रीगणेश को चढ़ाएं 5 चीजें, खुशहाल रहेगी लाइफ

Hindi

करवा चौथ के उपाय

10 अक्टूबर को करवा चौथ पर भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाएगी। इस दिन श्रीगणेश को कुछ खास चीजें चढ़ाने से लव लाइफ में खुशहाली बनी रहेगी। जानें करवा चौथ के उपाय…

Image credits: Getty
Hindi

श्रीगणेश को साबूत हल्दी चढ़ाएं

करवा चौथ पर भगवान श्रीगणेश को 11 साबूत हल्दी की गांठ गणाधिपतयै नम: बोलते हुए अर्पित करें। इस हल्दी को पीसकर तिलक लगाने से लव लाइफ में खुशहाली बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

चावल रखें धन स्थान पर

करवा चौथ पर श्रीगणेश की पूजा में थोड़े से चावल चढ़ाएं और बाद में इन चावल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे धन लाभ के योग बार-बार बनते रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

घर में गणेश यंत्र स्थापित करें

करवा चौथ पर गणेश यंत्र की पूजा करें और इसे घर में ऐसे स्थान पर स्थापित करें, जहां से ये किसी को दिखाई न दे। इसके प्रभाव से आपके घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

चांदी का सिक्का रखें गल्ले में

करवा चौथ पर भगवान श्रीगणेश की पूजा में चांदी का सिक्का अर्पित करें और बाद में इसे अपने गल्ले में रख दें। इससे आपके बिजनेस में वृद्धि होगी और बरकत बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

श्रीगणेश को खीर का भोग लगाएं

करवा चौथ पर भगवान श्रीगणेश को खीर का भोग लगाएं और पति-पत्नी साथ मिलकर इसे खाएं। इस उपाय से लव लाइफ में खुशहाली बनी रहेगी और भगवान की कृपा भी बनी रहेगी।

Image credits: Getty

Karwa Chauth: 2026 से 2030 तक कब मनाई जाएगी करवा चौथ? जानें डेट

Karwa Chauth Mantra: ये 4 मंत्र करेंगे इच्छा पूरी, करवा चौथ पर बोलें

करवा चौथ पर किस रंग के कपड़ें न पहनें महिलाएं? हो सकता है अपशकुन

Sharad Purnima की रात इन 5 स्थानों पर लगाएं दीपक, घर आएंगी खुशियां