Hindi

Prayagraj MahaKumbh 2025: क्या है ‘कुंभ’ और ‘महाकुंभ’ में अंतर?

Hindi

कब से शुरू होगा महाकुंभ?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू हो रहा है, जो 26 फरवरी तक रहेगा। इस धार्मिक मेले में 10 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है कुंभ और महाकुंभ में अंतर?

वैसे तो प्रयाग में हर 12 साल में कुंभ मेला लगता है लेकिन इस बार यहां महाकुंभ लग रहा है। कुंभ और महाकुंभ में बड़ा अंतर है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।

Image credits: Getty
Hindi

हर 12वें कुंभ को कहते हैं महाकुंभ

धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रयागराज में कुंभ मेला तो हर 12 साल में एक बार लगता है। इस तरह जब 11 कुंभ पूरे हो जाते हैं तो इसके बाद लगने वाले 12वें कुंभ को महाकुंभ कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

144 साल में एक बार लगता है महाकुंभ

12 कुंभ मेले के बाद यानी 144 साल में महाकुंभ एक बार लगता है। इसलिए धर्म ग्रंथों में इसका विशेष महत्व है। इस बार 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

सिर्फ प्रयागराज में ही लगता है महाकुंभ?

महाकुंभ की मान्यता सिर्फ प्रयागराज में ही है, अन्य स्थानों पर जहां कुंभ मेला लगता है वहां महाकुंभ जैसी कोई भी मान्यता नहीं है। इसलिए इस बार प्रयागराज का महाकुंभ बुहत खास है।

Image credits: Getty
Hindi

कहां-कहां लगता है कुंभ?

देश के 4 स्थानों पर कुंभ लगता है। इनके नाम हैं- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन। हरिद्वार और प्रयागराज दोनों उत्तर प्रदेश में है। नासिक महाराष्ट्र और उज्जैन मध्य प्रदेश में।

Image credits: Getty

Hindu Beliefs: क्या है 33 करोड़ देवी-देवताओं का रहस्य? जानें नाम

एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिलती है या नहीं?

बच्चा गर्भ में हो तो महिलाएं रोज कौन-से 5 काम करें?

Hanuman Ashtami 2024: किन 5 स्थितियों में न करें हनुमानजी की पूजा?