Hindi

प्रेमानंद महाराज ने बताया मन को शांत रखने का मंत्र, आप भी करें जाप

Hindi

जानें मन शांत करने का मंत्र

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भक्त को मन शांत करने वाले मंत्र के बारे में बता रहे हैं। जानें कौन-सा है वो चमत्कारी मंत्र…

Image credits: Getty
Hindi

भक्त को हुआ लाभ

वीडियो में भक्त कह रहा है कि ‘महाराज श्री, आपने जो मन को शांत करने का मंत्र बताया था, उसका जप करने से मुझे फायदा हो रहा है। इस मंत्र के जाप से मेरा मन अब शांत रहने लगा है।’

Image credits: Getty
Hindi

ये कोई साधारण मंत्र नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘ये कोई साधारण मंत्र नहीं है। इसके जाप भी किसी तरह की अशांति मन में नहीं रहती और न ही कोई गलत विचार मन में आता है। इसके जाप करने से बहुत लाभ होता है।

Image credits: Getty
Hindi

ये है वो मंत्र

सदानन्दं वृन्दावन नवलता मन्दिरवरे ष्यमन्दैः कन्दपोंन्मद रतिकला कौतुक रसम्।
किशोरे तज्ज्योतिर्युगल मतिघोरं मम भवं न्दं ज्वलज्ज्यालं शीतैः स्वपद मकरन्दैः म शमयतु

Image credits: Getty
Hindi

मन में नहीं रहेगी अशांति

महाराज जी ने ये भी कहा कि इस मंत्र का चर्चा अन्य किसी से भी न करें और मन ही मन में इसका जाप करें। इसके प्रभाव से आपको किसी तरह का अशांति मन में नहीं रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

होगा सभी भय का नाश

महाराज जी ने भी कहा कि आपके ऊपर भगवान की विशेष कृपा है जो आपने इस मंत्र को याद कर लिया और इसके जाप से आपको लाभ भी होने लगा। इस मंत्र से सभी भय का नाश हो जाता है।

Image credits: Getty

स्त्री हो या पुरुष, ये 4 बातें किसी को चैन से सोने नहीं देतीं

Jyotish Tips: क्यों महिलाओं को अपने बाल बांधकर रखना चाहिए?

Astro Tips: धन लाभ के लिए शिवलिंग पर कौन-सा अनाज चढ़ाएं?

Chankya Niti: कौन-से 3 कामों में कंजूसी बिल्कुल नहीं करना चाहिए?