प्रेमानंद महाराज ने बताया मन को शांत रखने का मंत्र, आप भी करें जाप
Spiritual Jan 05 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
जानें मन शांत करने का मंत्र
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भक्त को मन शांत करने वाले मंत्र के बारे में बता रहे हैं। जानें कौन-सा है वो चमत्कारी मंत्र…
Image credits: Getty
Hindi
भक्त को हुआ लाभ
वीडियो में भक्त कह रहा है कि ‘महाराज श्री, आपने जो मन को शांत करने का मंत्र बताया था, उसका जप करने से मुझे फायदा हो रहा है। इस मंत्र के जाप से मेरा मन अब शांत रहने लगा है।’
Image credits: Getty
Hindi
ये कोई साधारण मंत्र नहीं
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘ये कोई साधारण मंत्र नहीं है। इसके जाप भी किसी तरह की अशांति मन में नहीं रहती और न ही कोई गलत विचार मन में आता है। इसके जाप करने से बहुत लाभ होता है।
महाराज जी ने ये भी कहा कि इस मंत्र का चर्चा अन्य किसी से भी न करें और मन ही मन में इसका जाप करें। इसके प्रभाव से आपको किसी तरह का अशांति मन में नहीं रहेगी।
Image credits: Getty
Hindi
होगा सभी भय का नाश
महाराज जी ने भी कहा कि आपके ऊपर भगवान की विशेष कृपा है जो आपने इस मंत्र को याद कर लिया और इसके जाप से आपको लाभ भी होने लगा। इस मंत्र से सभी भय का नाश हो जाता है।