नौकरी और परिवार में से किसी 1 को कैसे चुनें? जानें प्रेमानंद महाराज से
Hindi

नौकरी और परिवार में से किसी 1 को कैसे चुनें? जानें प्रेमानंद महाराज से

नौकरी-परिवार में किसे चुनें?
Hindi

नौकरी-परिवार में किसे चुनें?

‘नौकरी और परिवार में से किसी 1 को कैसे चुनना हो तो क्या करें?’ ये प्रश्न वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा। आगे जानें इस प्रश्न का क्या उत्तर दिया बाबा ने…

Image credits: facebook
दोनों ही हमारे लिए जरूरी
Hindi

दोनों ही हमारे लिए जरूरी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जैसे हम दो पैरों से ही ठीक से चल सकते हैं, दोनों आंखों से ही ठीक से देख सकते हैं, उसी तरह हमारे लिए नौकरी और परिवार दोनों ही जरूरी है।’

Image credits: facebook
दोनों के बीच सामंजस्य बनाकर रखें
Hindi

दोनों के बीच सामंजस्य बनाकर रखें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर हम नौकरी छोड़ सिर्फ परिवार का ध्यान रखें तो इससे हमारी दुर्गति होगी और अगर सिर्फ नौकरी के बारे में सोचेंगे तो ये स्थिति परिवार के लिए ठीक नहीं है।’

Image credits: facebook
Hindi

अर्जुन की तरह निभाएं कर्तव्य

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब अर्जुन परिवार के मोह में युद्ध छोड़कर भिक्षा मांगकर भी जीवन गुजारने को तैयार हो गए थे, तब श्रीकृष्ण ने उन्हें कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।’

Image credits: facebook
Hindi

काम को मानें भगवान की पूजा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘चूंकि आप गृहस्थ धर्म में है, इसलिए आप परिवार-नौकरी का त्याग नहीं कर सकते। इसलिए आप अपना हर काम भगवान की पूजा समझकर करें।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे मिलेगा जीवन का आनंद

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘नौकरी हो या बिजनेस, दोनों ही भगवान को अर्पित करें और समय मिले तो भगवान के नाम का जाप करते रहें, इसी से आपको जीवन में आनंद आएगा।’

Image credits: facebook

दुर्भाग्य से बचना है तो हरतालिका तीज 2024 पर ये 5 काम भूलकर भी न करें

घर में नहीं टिकता पैसा तो करें बागेश्वर बाबा के बताए ये 5 उपाय

Hartalika Teej 2024 पर महिलाएं करें ये 5 काम, होगी हर इच्छा पूरी

आपके घर का नंबर शुभ या अशुभ? ये है सबसे लकी हाउस नंबर