Hindi

Ram Mandir Flag: राम मंदिर ध्वज के 10 फैक्ट, जो सभी को जानना चाहिए

Hindi

पीएम मोदी करेंगे धर्म ध्वज की स्थापना

25 नवंबर को अयोध्या राम मंदिर में PM नरेंद्र मोदी धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे। इस ध्वज से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जो इसे बहुत खास बनाती हैं। जानें इस ध्वज से जुड़ी 10 रोचक बातें…

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

कितनी लंबी-चौड़ी है धर्म ध्वजा?

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के अनुसार, राम मंदिर पर लगने वाली धर्म ध्वजा का आकार 11 फीट चौड़ा और 22 फीट लंबा होगा, जिससे ये दूर ही दिखाई देगी।

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

कितना है धर्म ध्वजा का वजन?

राम मंदिर पर लगने वाले ध्वज का वजन लगभग 2 से ढाई किलो है। इसे बनाने में एक खास तरह के पैराशूट कपड़े का इस्तेमाल किया गया है ताकि ये लंबे समय तक सुरक्षित रहे।

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

किस कपड़े से बना है धर्म ध्वज?

राम मंदिर का धर्म ध्वज खास तौर पर अहमदाबाद के कारीगरों ने बनाया है। इसे बनाने में नायलॉन पैराशूट फैब्रिक का उपयोग किया गया है जो काफी मजबूत और हल्का होता है।

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

क्यों खास है धर्म ध्वज?

धर्म ध्वज पर सिंथेटिक केमिकल की 2 लेयर लगाई गई है, जिससे इसपर सर्दी-गर्मी, बारिश किसी भी मौसम का कम से कम असर होगा। ध्वज 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई देगा।

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

मजबूत रस्सी का होगा इस्तेमाल

धर्म ध्वज को फहराने के लिए स्पेशल रस्सी कानपुर से मंगवाई गई है जो स्टेनलेस स्टील कोर और सिंथेटिक नायलॉन फाइबर से बनी है। ये रस्सी खास तौर पर धर्म ध्वज के लिए बनाई गई है।

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

किस रंग का होगा धर्म ध्वज?

राम मंदिर पर लगने वाले धर्म ध्वज का रंग केसरिया होगा जो सनातम धर्म का प्रतीक है। भगवा रंग को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है क्योंकि इसमें सभी देवताओं का वास होता है।

Image credits: Getty
Hindi

धर्म ध्वज पर सूर्य का चिह्न क्यों?

राम मंदिर के ध्वज पर तीन चिह्न बने होंगे। इनमें सूर्यदेव का चिह्न भी एक है। भगवान श्रीराम का जन्म सूर्यवंश में हुआ था, इसलिए ध्वज पर सूर्यदेव का चिह्न लिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

सनातन धर्म का प्रतीक है ऊं

राम मंदिर के ध्वज पर दूसरा जो चिह्न होगा, वो ऊं का होगा। ऊं को सनातन धर्म का सबसे प्रमुख चिह्न भी माना जाता है और ये महादेव का प्रतीक भी है। इसलिए इसे ध्वज पर लिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

अयोध्या का राजवृक्ष था कोविदार

राम मंदिर के ध्वज पर एक वृक्ष का चिह्न भी होगा, वो है कोविदार का वृक्ष। इतिहासकारों के अनुसार ये वृक्ष कभी अयोध्या के राज ध्वज का हिस्सा हुआ करता था।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी ऊंचाई पर फहराएगा धर्म ध्वज?

अयोध्या राम मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है। इसके ऊपर 42 फीट का एक स्तंभ लगाया गया है। इसी स्तंभ पर धर्म ध्वज की स्थापना की जाएगी। ये स्तंभ सोने से मढ़ा होगा।

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

Vivah Panchami पर करें ये 5 उपाय, लव लाइफ बनी रहेगी खुशहाल

Astro Tips: घर पर झंडा लगाने से कैसे दूर होगी परेशानी? यहां जानें

किस मुहूर्त में होगा राम मंदिर का ध्वजारोहण? जानें टाइमिंग और महत्व

Hindu Belief: मायके से कौन-सी 5 चीजें ससुराल नहीं लानी चाहिए?