Hindi

Sawan 2023: मौत आने से पहले के 8 संकेत, जो लिखे हैं शिवपुराण में

Hindi

ये हैं मौत के संकेत

शिवपुराण में स्वयं महादेव ने देवी पार्वती को मृत्यु से पहले होने वाले संकेतों के बारे में बताया है। सावन के पवित्र महीने में आप भी जानिए मृत्यु से जुड़े इन संकेतों के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

शरीर हो जाए नीला

शिवपुराण के अनुसार, अचानक यदि किसी व्यक्ति का शरीर नीला पड़ जाए या उसके शरीर पर लाल निशान दिखाई देने लगे तो उसकी मृत्यु 6 महीने में हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

शरीर के अंग काम न करें

शिवपुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति का मुंह, कान, आंख व जीभ ठीक से काम न करें, उसकी मृत्यु आने वाले 6 महीने के अंदर हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

तालू सुख जाए

शिवपुराण के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का बायां हाथ लगातार फड़कता रहे, तालू (मुँह के अंदर का वह ऊपरी भाग) सूख जाए तो उसकी मृत्यु 1 महीने के अंदर संभव है।

Image credits: Getty
Hindi

दिखाई दे काला घेरा

शिवपुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को चंद्रमा व सूर्य के आस-पास काला या लाल घेरा दिखाई देने लगे तो उसकी मृत्यु 15 दिन के अंदर हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

परछाई दिखाई न दे

शिवपुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को पानी, तेल, घी या आईने में अपनी परछाई दिखाई न दे तो उसकी आयु 6 महीने ही बची हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

ये पक्षी सिर पर बैठ जाएं

शिवपुराण के अनुसार, जिस मनुष्य के सिर पर गिद्ध, कौआ या कबूतर आकर बैठ जाए तो उसे सावधान हो जाना चाहिए क्यों उसकी मृत्यु 1 महीने के अंदर हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

चांद काला दिखाई दे

शिवपुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति को चंद्रमा व तारे ठीक से न दिखाई दें या काले दिखाई दें, उसकी मृत्यु 1 महीने के अंदर हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

आग की रोशनी न दिखाई दे

शिवपुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को आग की रोशनी ठीक से दिखाई न दे, चारों ओर अंधेरा दिखे तो उसकी मृत्यु 6 महीने में हो सकती है।

Image credits: Getty

किस्मत वालों की हथेली में होती है ये रेखा,गरीब को भी बना देती है धनवान

13 मंजिला है हजार साल पुराना ये शिव मंदिर, इसका कलश आज भी है ‘पहेली’

ये हैं इस्लामिक देशों के 5 प्रसिद्ध शिव मंदिर, 1 तो हजारों साल पुराना

इन 4 चीजें जितनी भी मिलें, लेकिन हमेशा कम ही लगती हैं