Sawan 2023: मौत आने से पहले के 8 संकेत, जो लिखे हैं शिवपुराण में
Spiritual Jul 25 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
ये हैं मौत के संकेत
शिवपुराण में स्वयं महादेव ने देवी पार्वती को मृत्यु से पहले होने वाले संकेतों के बारे में बताया है। सावन के पवित्र महीने में आप भी जानिए मृत्यु से जुड़े इन संकेतों के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
शरीर हो जाए नीला
शिवपुराण के अनुसार, अचानक यदि किसी व्यक्ति का शरीर नीला पड़ जाए या उसके शरीर पर लाल निशान दिखाई देने लगे तो उसकी मृत्यु 6 महीने में हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
शरीर के अंग काम न करें
शिवपुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति का मुंह, कान, आंख व जीभ ठीक से काम न करें, उसकी मृत्यु आने वाले 6 महीने के अंदर हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
तालू सुख जाए
शिवपुराण के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का बायां हाथ लगातार फड़कता रहे, तालू (मुँह के अंदर का वह ऊपरी भाग) सूख जाए तो उसकी मृत्यु 1 महीने के अंदर संभव है।
Image credits: Getty
Hindi
दिखाई दे काला घेरा
शिवपुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को चंद्रमा व सूर्य के आस-पास काला या लाल घेरा दिखाई देने लगे तो उसकी मृत्यु 15 दिन के अंदर हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
परछाई दिखाई न दे
शिवपुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को पानी, तेल, घी या आईने में अपनी परछाई दिखाई न दे तो उसकी आयु 6 महीने ही बची हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
ये पक्षी सिर पर बैठ जाएं
शिवपुराण के अनुसार, जिस मनुष्य के सिर पर गिद्ध, कौआ या कबूतर आकर बैठ जाए तो उसे सावधान हो जाना चाहिए क्यों उसकी मृत्यु 1 महीने के अंदर हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
चांद काला दिखाई दे
शिवपुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति को चंद्रमा व तारे ठीक से न दिखाई दें या काले दिखाई दें, उसकी मृत्यु 1 महीने के अंदर हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
आग की रोशनी न दिखाई दे
शिवपुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को आग की रोशनी ठीक से दिखाई न दे, चारों ओर अंधेरा दिखे तो उसकी मृत्यु 6 महीने में हो सकती है।