Vastu Tips: किचन में कहां रखें चूल्हा, फ्रीज और पीने का पानी?
Spiritual Aug 01 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
याद रखें किचन के ये वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में हर चीज को रखने का एक निश्चित स्थान होता है। ऐसा करने से वास्तु दोष नहीं लगता और शुभ फल भी मिलते हैं। जानें किचन में कहां, क्या रखें…
Image credits: Gemini
Hindi
किचन में कहां रखें चूल्हा?
वास्तु के अनुसार, किचन में चूल्हा आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में रहने वाले लोगों की सेहत अच्छी बनी रहती है और धन-धान्य की कमी नहीं होती।
Image credits: Gemini
Hindi
किचन में कहां रखें फ्रीज?
फ्रीज को हमेशा किचन की दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें। फ्रीज को भूलकर भी कभी ईशान या नैऋत्य कोण में न रखें। ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी घर का वास्तु बिगाड़ सकती है।
Image credits: Gemini
Hindi
किचन में कहां रखें पीने का पानी?
किचन में पीने का पानी हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए, इससे शुभ फल मिलते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि सिंक यानि बर्तन धोने का स्थान उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर हो।
Image credits: Gemini
Hindi
कहां रखें इलेक्ट्रॉनिक चीजें?
वास्तु के अनुसार, किचन में माइक्रोवेव ओवन, टोस्टर आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजें आग्नेय कोण में रखना शुभ होता है। मिक्सर, आटा चक्की, जूसर आदि आग्नेय कोण के निकट दक्षिण में रखें।
Image credits: Gemini
Hindi
इस बात का रखें ध्यान
वास्तु की मानें तो किचन में भूलकर भी काले पत्थर या टाइल्स का उपयोग न करें। नहीं तो इससे निकलने वाली निगेटिव एनर्जी घर में रहने वाले लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।