Hindi

WODI में स्मृति मंधाना से पहले 5000 रन बनाने वाली 4 महिला बल्लेबाज

Hindi

स्मृति मंधाना का वनडे में जलवा

विमेंस टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का वनडे क्रिकेट में जलवा है। इस फॉर्मेट में स्मृति दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज भी हैं। 

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

वनडे में स्मृति के 5000 रन पूरे

इसके अलावा स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट करियर में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। महिला वनडे विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने यह कीर्तिमान बनाया।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

इन 4 खिलाड़ियों ने बनाए हैं 5000 रन

इसी बीच हम आपको उन 4 महिला बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना से पहले 5000 रनों का आंकड़ा छूआ है। आइए जानते हैं कौन सबसे आगे हैं।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज महिला टीम की बल्लेबाज स्टेफनी टेलर ने वनडे क्रिकेट में 5873 रन बनाए हैं। इसके लिए उन्हें 167 पारियां खेलनी पड़ी हैं। स्मृति इनके रिकॉर्ड के करीब हैं।

Image credits: X/ICC
Hindi

सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड की महिला बल्लेबाज सुजी बेट्स ने भी वनडे क्रिकेट में 5000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 167 इनिंग्स में 5925 रन बनाए हैं और तीसरे नंबर पर हैं।

Image credits: X/ The Cricketer
Hindi

चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)

इस सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स का नाम आता है। इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 180 इनिंग्स में 5992 रन बनाए हैं।

Image credits: INSTA/kentcricket
Hindi

मिताली राज (भारत)

महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भारत की मिताली राज हैं। इस खिलाड़ी ने सबसे पहले 5000 रनों का आंकड़ा छुआ था। पूरे करियर में 211 इनिंग में 7805 रन बनाए हैं।

Image credits: X/Sukhada

कौन हैं गौतम गंभीर की वाइफ नताशा? देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें

Gautam Gambhir Birthday: कोच साहब की लग्जरी लाइफ, देखें आलीशान घर से करोड़ों की कमाई तक

स्मृति-हरमनप्रीत से कम नहीं हैं जेमिमा रोड्रिग्स, देखें उनकी 8 ग्लैमरस तस्वीरें

भारतीय क्रिकेटर्स के 10 सबसे महंगे घर: देखिए कौन कितनी लग्जरी लाइफ जीता है