T20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय काफी ज्यादा चर्चा में है। बोर्ड ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत आने से इनकार कर लिया। अब पूरा मामला आईसीसी के पास है।
Image credits: stockPhoto
Hindi
बांग्लादेश के कप्तान
बांग्लादेश के लिए T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की जिम्मेदारी लिटन दास को दी गई है। लंबे समय से लिटन टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है।
Image credits: stockPhoto
Hindi
लिटन दास की निजी जिंदगी
लिटन दास जितना क्रिकेट के मैदान पर एक चर्चित चेहरा हैं, इतना ही वह अपनी निजी जिंदगी में भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी बला की खूबसूरत हैं।
Image credits: Insta/debosrisonchita16
Hindi
कौन हैं लिटन दास की पत्नी?
लिटन दास की पत्नी का नाम देबोश्री सोनचिता है। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हुई दिखाई देती हैं।
Image credits: Insta/debosrisonchita16
Hindi
कृष्ण की भक्त
क्रिकेटर लिटन दास की पत्नी देबोश्री सोनचिता कृष्ण की सच्ची भक्त हैं। उन्होंने अपने अकाउंट के बायो में कृष्ण की सेवक, किसान और एनिमल लवर लिखा हुआ है।
Image credits: Insta/debosrisonchita16
Hindi
इंस्टाग्राम पर फैन
देबोश्री सोनचिता की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 80000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी तस्वीरों में श्री कृष्ण की पूजा करती हुई देखी गई है।
Image credits: Insta/debosrisonchita16
Hindi
सभी त्योहारों पर पूजा
लिटन की पत्नी देबोश्री गणेश, भगवान शंकर, भगवान राम और माता सीता की पूजा करती हैं। वह शिवरात्रि और दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार पर भी जश्न मनाती हैं।