भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके चाहने वालों की कमी देश और दुनिया में नहीं है।
Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरने में लगी रहती हैं। हमेशा उन्हें अपने कामों में व्यस्त देखा जाता है। फिलहाल हुआ तेलुगू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi
क्रिसमस पर ट्राई करें धनश्री जैसे ड्रेस
क्रिसमस आने में अब एक हफ्ते का समय रह गया है। यदि आप इस मौके पर कुछ खास ड्रेस पहनना चाह रहे हैं तो धनश्री के इन चार ड्रेसज को चुन सकते हैं।
Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi
ब्लैक ड्रेस में तहलका
गर्ल्स को ब्लैक कलर का ड्रेस पहनना काफी पसंद पड़ता है। ऐसे में धनश्री की ब्लैक टू पीस ड्रेस आपके लिए क्रिसमस के मौके पर अच्छा सिलेक्शन हो सकता है।
Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi
गाउन होगा अच्छा पसंद
इस तस्वीर में धनश्री रोज गोल्ड वर्क की हुई एक गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं। क्रिसमस के शानदार मौके पर इसे पहनने के बाद आप हिट दिखेंगी।
Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi
वन शोल्डर में लगेंगी अप्सरा
यदि आपके बाल कल हैं, तो आप वन शोल्डर ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। जिस तरह से धनुष इस देश में काफी सुंदर दिख रही है, उसी तरह आप भी बिल्कुल उनकी तरह दिखने लगेंगी।
Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi
डीप नेक ड्रेस करें ट्राई
धनश्री वर्मा के इस डीप नेक ड्रेस को आप भी क्रिसमस के अवसर पर पहन सकते हैं। इसे पहनने के बाद आप काफी खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगी।