Hindi

बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी धनश्री वर्मा की अपकमिंग मूवी, पूरी हुई शूटिंग

Hindi

सुर्खियों में धनश्री वर्मा

भारतीय क्रिकेटर यूजी चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Image credits: Instagram/dhanashree9
Hindi

हाल ही हुआ तलाक

कुछ दिनों पहले तक इंस्टाग्राम के पावर कपल कहे जाने वाले धनश्री और चहल का हाल ही में तलाक हुआ। दोनों अब अपने कामों में व्यस्त हैं।

Image credits: Instagram/dhanashree9
Hindi

फिल्मी दुनिया में धनश्री

इंफ्लूएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। बतौर एक्ट्रेस जल्द ही उनका डेब्यू होने वाला है।

Image credits: Instagram/dhanashree9
Hindi

इस फिल्म में आएंगी नजर

धनश्री बहुत जल्द ही तेलुगु फिल्ममेकर दिल राजू की डांस म्यूजिकल मूवी "आकाशम दति वास्तव" में नजर आने वाली हैं। वह एक्टिंग करती दिखेंगी।

Image credits: Instagram/dhanashree9
Hindi

एक्टिंग के अलावा डांस

इससे पहले धनश्री कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। जिसमें वो थोड़ी एक्टिंग की। लेकिन, इस बार पूरी फिल्म में ही वो डांस और एक्टिंग करेंगी।

Image credits: Instagram/dhanashree9
Hindi

कौन है फिल्म का डायरेक्टर

धनश्री के आपकिंग मूवी के डायरेक्टर श्री शशि कुमार हैं। इसकी कास्ट काफी नई है। साउथ कोरियाग्राफर यश बतौर लीड एक्टर के रोल में दिखेंगे।

Image credits: Instagram/dhanashree9
Hindi

ब्लॉकबस्टर बनेगी फिल्म

धनश्री वर्मा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। ऐसे में उनकी फिल्म को फैंस के द्वारा ढेर सारा प्यार मिलने की उम्मीद है। यह मूवी ब्लॉकबस्टर बन सकती है।

Image credits: Instagram/dhanashree9

बचपन में काफी क्यूट दिखती थीं सारा तेंदुलकर, देखें 5 प्यारी तस्वीरें

किस धर्म को मानती हैं सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर?

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की Beach वाली 5 रोमांटिक Pics!

अचानक कॉफी डेट पर निकलीं स्मृति मंधाना, कौन है साथ?