IPL 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।
Image credits: own insta
Hindi
फैन फॉलोइंग जबरदस्त
श्रेयस अय्यर की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। हर जगह पर उनके एक सपोर्टर नजर आएंगे।
Image credits: own insta
Hindi
प्यार में कौन हुई पागल?
इसी बीच अब श्रेयस अय्यर की एक चाहेवाली के बारे में पता चला है। जी हां, रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आईं ईडन रोज अय्यर की फैन हैं।
Image credits: own insta
Hindi
इंटरव्यू में किया खुलासा
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान ईडन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए कई राज खुले हैं। उन्होंने बताया कि वो श्रेयस अय्यर की दीवानी हैं।
Image credits: own insta
Hindi
श्रेयस को करती हैं पसंद
फिल्मीज्ञान में दिए गए इंटरव्यू के दौरान ईडन रोज ने बताया कि उन्हें क्रिकेटर में श्रेयस अय्यर काफी ज्यादा पसंद हैं। उन्होंने तो अय्यर को पति भी मान लिया।
Image credits: own insta
Hindi
शादी को लेकर क्या कहा?
ईडन ने दिमाग में अपने श्रेयस अय्यर के साथ शादी का भी सोच लिया। साथ ही क्रिकेटर के दो बच्चों की मां भी खुद को मान चुकी हैं।