Hindi

Agastya Pandya birthday: 4 साल का हुआ हार्दिक पांड्या का बेटा-See Pics

Hindi

हैप्पी बर्थडे अगस्त्य पांड्या

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का बेटा 30 जुलाई 2024 को अपना चौथा जन्मदिन मना रहा है, लेकिन उसके बर्थडे के मौके पर मां-बाप दोनों अलग है।

Image credits: Instagram
Hindi

कोविड में हुआ था बेटे का जन्म

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 30 जुलाई 2020 को एक बेटे को जन्म दिया था। इससे पहले मई 2020 में उन्होंने शादी की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी नताशा

हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था, उसके बाद नताशा प्रेग्नेंट हो गई थी जिसके कारण उन्होंने छोटे से फंक्शन में घर पर शादी की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सबका लाड़ला है अगस्त्य

अगस्त्य पांड्या अपने मां पापा के अलावा अपनी दादी, ताऊ और ताई का भी लाडला है। उन्हें प्यार से सब अग्गू कहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अगस्त्य पांड्या की क्यूट तस्वीरें

सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा अपने बेटे की ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हैं, जिन तस्वीरों में उनका बेटा अगस्त्य बेहद ही क्यूट लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पापा के साथ स्वैग में नजर आया अगस्त्य

इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या अपनी गोदी में अपने बेटे को बिठाएं है और दोनों सनग्लासेस लगाकर साइड पोज देते नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर जैकेट में अगस्त्य का कूल स्वैग

इस तस्वीर में हार्दिक का बेटा ब्लैक कलर की लेदर जैकेट पहने स्टाइलिश पोज देता नजर आ रहा हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पापा के साथ क्रिकेट खेलने पहुंचा अगस्त्य

हार्दिक पांड्या तलाक से पहले अपने बेटे के साथ कई क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे और उनका बेटा भी अपने पापा को चियर करता नजर आता था।

Image credits: Instagram
Hindi

अलग हो गए हार्दिक-नताशा

बता दें कि हाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने डिवोर्स की अनाउंसमेंट की। जिसके बाद से उनका बेटा नताशा के साथ सर्बिया चला गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक रह गए अकेले

वहीं, हार्दिक पांड्या अपनी बीवी और बच्चों के बिना अकेले हैं। लेकिन वह अपने क्रिकेट करियर पर फोकस कर रहे हैं, इस समय वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।

Image credits: Instagram

हार्दिक पांड्या से शिखर धवन तक 8 क्रिकेटर रहते हैं पहली बीवी के बिना

पापा हार्दिक पांड्या के साथ इतना खुश रहता है बेबी अगस्त्य- 10 PICS

पांड्या ब्रदर्स के आगे फेल B-town celeb, AR रिसेप्शन में दिखाया स्वैग

जेम्स एंडरसन के 5 जादुई रिकॉर्ड, जिनके आसपास भी नहीं बुमराह-शमी