टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेला गया चौथा T20 मुकाबला है।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
डेब्यू में मचा दिया कोहराम
हर्षित पुणे में शिवम दुबे की जगह कंकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर T20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
इंग्लैंड को मिली हार
राणा के शानदार स्पेल के चलते भारतीय टीम ने हारा हुआ मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, इस रिप्लेसमेंट के डिसीजन से इंग्लैंड के क्रिकेटर्स नाखुश हैं।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
IPL 2025 में आएंगे नजर
आईपीएल 2025 में हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। KKR ने मेगा ऑक्शन में हर्षित को रिटेन किया था।
Image credits: insta/harshit_rana_06
Hindi
कितने में रिटेन हुए हर्षित?
केकेआर ने तेज गेंदबाज को साल 2025 आईपीएल सीजन के लिए 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया। उन्होंने बीते सीजन टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया था।
Image credits: insta/harshit_rana_06
Hindi
कैसा है हर्षित का आईपीएल रिकॉर्ड?
हर्षित राणा ने KKR के लिए साल 2022 से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 23.24 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं।
Image credits: insta/harshit_rana_06
Hindi
कमाल का रहा साल 2024
इस तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा आईपीएल 2024 के सीजन में इंप्रेस किया। हर्षित ने कल 13 मुकाबले खेले और 20 पॉइंट 15 की औसत से 19 विकेट चटकाए।