चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने खेली फूलों की होली
Hindi

चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने खेली फूलों की होली

होली पर धनश्री वर्मा का पूजा
Hindi

होली पर धनश्री वर्मा का पूजा

होली के शुभ अवसर पर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने खास तरीके से पूजा की। साड़ी पहनकर देसी लुक प्लाउंट करती हुई वो नजर आईं।

Image credits: insta/dhanashree9
नेहा कक्कड़ के साथ मनाया होली
Hindi

नेहा कक्कड़ के साथ मनाया होली

धनश्री वर्मा ने फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ होली का त्योहार सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह भी दिखाई दिए।

Image credits: insta/dhanashree9
नेहा कक्कड़ ने भी लूटी महफिल
Hindi

नेहा कक्कड़ ने भी लूटी महफिल

धनश्री वर्मा के साथ नेहा कक्कड़ ने भी होली के मौके पर महफिल लूटती हुई नजर आईं। पिंक कलर सूट में नेहा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

Image credits: insta/dhanashree9
Hindi

पति के साथ खिंचवाई फोटो

नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ भी लाजवाब फोटो खिंचवाई। दोनों एक साथ होली खेलते हुए बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे।

Image credits: insta/dhanashree9
Hindi

नेहा कक्कड़ की फैमिली भी मौजूद

धनश्री वर्मा के साथ होली के अवसर पर नेहा कक्कड़ के अलावा भाई टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ भी काफी खुश नजर आए।

Image credits: insta/dhanashree9
Hindi

धनश्री वर्मा ने खोली फूलों की होली

वैसे तो होली रंगों का त्यौहार कहा जाता है। लेकिन, धनश्री वर्मा और नेहा कक्कड़ में इस मौके पर फूलों की होली खेलते हुए नजर आईं।

Image credits: insta/dhanashree9
Hindi

जमकर किया डांस

होली के इस पावन अवसर पर धनश्री वर्मा ने लोगों के साथ जमकर डांस भी किया। वह अपने मां के साथ भी नाचती हुई नजर आईं।

Image credits: insta/dhanashree9

IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले 5 विध्वंशक बल्लेबाज, एक का रिकॉर्ड तोडना नामुमकिन

स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से कितनी अमीर हैं?

IPL 2025 में ये 5 बल्लेबाज लगा सकते हैं शतकों का अंबार, एक पहले ही जड़ चुका है चार

ब्लैक आउटफिट में धनश्री वर्मा के 5 किलर लुक, एक को देखते रह जाएंगे आप