IPL 2025 में फ्लॉप होकर भी BCCI से करोड़ों छापेंगे ऋषभ पंत
Cricket May 20 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
ऋषभ पंत IPL में फ्लॉप
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला पूरे सीजन नहीं चला। 10 मैचों में उन्होंने केवल 118 रन बनाए। 6 इनिंग्स में उनका स्कोर सिंगल डिजिट रहा।
Image credits: stockPhoto
Hindi
LSG प्लेऑफ से हुई बाहर
पंत के खराब फॉर्म का नतीजा यह निकला कि उनकी टीम LSG आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। बीते सोमवार को SRH ने हरा दिया।
Image credits: ANI
Hindi
27 करोड़ में बिके थे पंत
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। लेकिन, उनका प्रदर्शन 27 हजार जैसा भी नहीं दिखा।
Image credits: stockPhoto
Hindi
बीसीसीआई से ले रहे करोड़ों
IPL के अलग से बात करें, तो ऋषभ पंत को बीसीसीआई से करोड़ों रुपए मिल रहे हैं। भले ही बल्ला फॉर्म कैसा भी हो, हाल ही में उनका प्रमोशन भी हुआ है।
Image credits: own insta
Hindi
किस ग्रेड में हैं पंत
ऋषभ पंत को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए में रखा गया। इससे पहले वो ग्रेड बी में थे। इस बार उनका प्रमोशन भी हो गया। जबकि, ज्यादा इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेले।
Image credits: own insta
Hindi
कितनी मिलेगी सैलरी
ग्रेड ए में आने के बाद बीसीसीआई अब ऋषभ पंत को सालाना 5 करोड़ रुपए देगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो टीम के साथ थे, लेकिन प्लेइंग 11 में नहीं रह पाए।
Image credits: own insta
Hindi
इंग्लैंड दौरे पर होगा चयन?
इसके अलावा अब भारतीय टीम को आईपीएल के बाद जून में इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है। ऐसे में ऋषभ पंत का जाना भी तय है।