Hindi

रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली को BCCI से कितनी पेंशन मिलेगी?

Hindi

विराट कोहली का संन्यास

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उससे पहले वो टी20i को भी अलविदा कह चुके हैं।

Image credits: ANI
Hindi

ODI में आएंगे नजर

वहीं, किंग विराट अब सिर्फ एकदिवसीय फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। टीम इंडिया की जर्सी में केवल 50-50 क्रिकेट में ही दिखेंगे।

Image credits: ANI
Hindi

क्या मिलेगी विराट को पेंशन?

भारत के लिए विराट ने क्रिकेट में बड़े योगदान दिए हैं। अब ऐसे में सवाल लोगों के मन में है कि ऑल फॉर्मेट रिटायरमेंट के बाद विराट को बीसीसीआई से पेंशन मिलेगी?

Image credits: ANI
Hindi

क्या कहता है नियम?

जी हां, विराट कोहली को पेंशन मिलेगी। बीसीसीआई अपने पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन देता है। यह उनके लिए है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हों और क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों।

Image credits: ANI
Hindi

खिलाड़ियों को मिलता है ग्रेड

इस योजना के तहत खिलाड़ियों को उनके करियर के मुताबिक ग्रेड मिलते हैं। उसी ग्रेड के हिसाब से उनकी मासिक पेंशन तय की जाती है।

Image credits: ANI
Hindi

विराट को कौन सा ग्रेड मिलेगा?

विराट कोहली को टॉप ग्रेड मिलेगा, क्योंकि उन्होंने 123 टेस्ट, 302* वनडे और 125 टी20i खेले हैं। ऐसे में किंग कोहली को सबसे ऊपर का दर्जा मिलेगा।

Image credits: ANI
Hindi

कितनी होगी विराट की पेंशन?

टॉप ग्रेड में रहने पर विराट कोहली को हर महीने 70 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह उनके बैंक अकाउंट में सीधे जाएगी। यह फायदा विराट को सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास के बाद होगा।

Image credits: ANI

हार्दिक की रूमर्ड गर्लफेंड्र जैस्मिन ने अपनी अदाओं से ढाया कहर

WTC फाइनल नहीं खेल रही भारतीय टीम पर भी होगी पैसों की बरसात

सारा तेंदुलकर एक विज्ञापन के लिए कितने लाख रुपए चार्ज करती हैं?

क्यूटनेस में स्मृति मंधाना को टक्कर देती हैं टीम इंडिया की ये बल्लेबाज