Hindi

PAK से भी बड़ा दुश्मन है बांग्लादेश, यह आंकड़े चीख-चीखकर दे रहे गवाही

Hindi

वनडे वर्ल्डकप 2023 का मैच

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को तो आसानी से हरा दिया लेकिन बांग्लादेश ने कड़ी चुनौती पेश कर दी। बांग्लादेश ने भारत को विकेटों के तरसाया और पाक से भी ज्यादा रन बनाए।

Image credits: x
Hindi

तंजीद हसन ने क्या किया

भारत के खिलाफ 5वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेशी ओपनर तंजीद हसन साफ-साफ एलबीडब्यू थे लेकिन भारत ने अपील नहीं की। तंजीद ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से हाफ सेंचुरी जड़ दी।

Image credits: x
Hindi

2015 वर्ल्डकप कंट्रोवर्सी

2015 के वनडे विश्वकप का क्वार्टर फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक बॉल हिट की जो कि नो बॉल थी। बांग्लादेश ने इसे नकार दिया था।

Image credits: x
Hindi

2016 का एशिया कप फाइनल

नो बॉल कंट्रोवर्सी के ठीक 1 साल बाद बांग्लादेशी फैंस ने तस्कीन अहमद की वह फोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल की, जिसमें वे एमएस धोनी का सिर लेकर दिख रहे हैं। ऐसी हरकत तो भारत-पाक में नहीं हुई।

Image credits: x
Hindi

2020 अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल

भारत और बांग्लादेश की टीमें सिर्फ सीनियर लेवल पर ही नहीं लड़ती। 2020 के अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल में भी दोनों टीमें मैदान में ही भिड़ गई थी। प्लेयर्स के बीच गाली गलौज भी जमकर हुई थी।

Image credits: x
Hindi

कोहली-रूबेल का झगड़ा

2015 के वर्ल्डकप और 2019 के वर्ल्डकप में भारत के विराट कोहली और बांग्लादेश के रूबेल हुसैन के बीच कुछ न कुछ गर्मागर्म होता रहा। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से जब भी मिले तो फायर ही रहे।

Image credits: x
Hindi

विराट की फिल्डिंग कंट्रोवर्सी

2022 का टी20 विश्वकप आपको याद ही होगा। इस दौरान भी भारत और बांग्लादेश का मैच हुआ। बारिश से बाधित मैच भारत ने जीता लेकिन विराट कोहली की फिल्डिंग पर नूरूल हसन ने सवाल खड़े कर दिए थे।

Image Credits: X