वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को तो आसानी से हरा दिया लेकिन बांग्लादेश ने कड़ी चुनौती पेश कर दी। बांग्लादेश ने भारत को विकेटों के तरसाया और पाक से भी ज्यादा रन बनाए।
भारत के खिलाफ 5वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेशी ओपनर तंजीद हसन साफ-साफ एलबीडब्यू थे लेकिन भारत ने अपील नहीं की। तंजीद ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से हाफ सेंचुरी जड़ दी।
2015 के वनडे विश्वकप का क्वार्टर फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक बॉल हिट की जो कि नो बॉल थी। बांग्लादेश ने इसे नकार दिया था।
नो बॉल कंट्रोवर्सी के ठीक 1 साल बाद बांग्लादेशी फैंस ने तस्कीन अहमद की वह फोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल की, जिसमें वे एमएस धोनी का सिर लेकर दिख रहे हैं। ऐसी हरकत तो भारत-पाक में नहीं हुई।
भारत और बांग्लादेश की टीमें सिर्फ सीनियर लेवल पर ही नहीं लड़ती। 2020 के अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल में भी दोनों टीमें मैदान में ही भिड़ गई थी। प्लेयर्स के बीच गाली गलौज भी जमकर हुई थी।
2015 के वर्ल्डकप और 2019 के वर्ल्डकप में भारत के विराट कोहली और बांग्लादेश के रूबेल हुसैन के बीच कुछ न कुछ गर्मागर्म होता रहा। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से जब भी मिले तो फायर ही रहे।
2022 का टी20 विश्वकप आपको याद ही होगा। इस दौरान भी भारत और बांग्लादेश का मैच हुआ। बारिश से बाधित मैच भारत ने जीता लेकिन विराट कोहली की फिल्डिंग पर नूरूल हसन ने सवाल खड़े कर दिए थे।