कुछ ऐसे हुई वनडे वर्ल्डकप 2023 की शुरूआत, पहले 3 बैटर ने बनाए 0-0-0 रन
Cricket Oct 08 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:x
Hindi
क्रिकेट वर्ल्डकप भारत का पहला मैच
क्रिकेट वर्ल्डकप भारत का पहला मैचआईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया। यह मैच महत्वपूर्ण रहा क्योंकि दोनों टीमें जीतने के लिए मैदान में उतरीं।
Image credits: x
Hindi
भारत ने की गेंदबाजी
भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद के पहले बॉलिंग की और कंगारू टीम को सिर्फ 199 रनों पर ऑल आउट कर दिया। यह विश्वकप में भारत की बड़ी उपलब्धि रही।
Image credits: x
Hindi
कैसे ढही भारत की बैटिंग
भारतीय टीम को सिर्फ 200 रन बनाने को मिले लेकिन शुरू के 3 बैटरव खाता भी नहीं खोल पाए। यही वजह है कि टीम इंडिया को शुभमन गिल के बिना ट्रोल किया जा रहा है।
Image credits: x
Hindi
किसने क्या किया
भारत के ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा 6 गेंद खेल पाए और 0 पर आउट हो गए। दूसरे ओपनर ईशान किशन की पारी तो सिर्फ 1 गेंद पर ही खत्म हो गई। धाकड़ बैटर श्रेयस अय्यर भी खाता नहीं खोल पाए।
Image credits: x
Hindi
विराट के बल्ले से पहला रन
यह कहा जा सकता है कि विराट कोहली पर ही टीम इंडिया डिजर्व करती है क्योंकि तीसरे नंबर के बैटर विराट के बल्ले से ही पहला रन निकला है। यह भारत के लिए शुभ हो सकता है।
Image credits: x
Hindi
केएल राहुल की बैटिंग
अब तक टीम इंडिया से बाहर चल रहे केएल राहुर बड़े फैक्टर के तौर पर उभरे हैं। केएल ने भारत के लिए विश्वकप की शुरूआती दिक्कत के बाद मोर्चा संभाला है।
Image credits: Getty
Hindi
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 199 रन
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी नहीं चल पाई और सिर्फ 199 रन ही बनाए हैं। लेकिन यह मैच जीतना भी भारत के शुरूआती बल्लेबाजों ने मुश्किल कर दिया।