Hindi

ODI वर्ल्डकप 2023 में रोहित के 3 रिकॉर्ड-कोहली ने जीता दिल-TOP MOMENTS

Hindi

भारत ने अफगानिस्तान को हराया

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में अफगान टीम ने टॉस जीतकर 272 रन बनाए। भारत ने 35 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 273 रन बनाए और मैच 8 विकेट से जीता।

Image credits: x
Hindi

रोहित शर्मा का पहला रिकॉर्ड

कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 354वां छक्का मारकर क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। अब वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसके नाम सबसे ज्यादा छक्के हैं।

Image credits: x
Hindi

रोहित शर्मा का दूसरा रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्डकप में बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 6 शतक जमाए हैं। रोहित शर्मा ने वनडे विश्वकप 2023 में 7वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। 

Image credits: x
Hindi

रोहित शर्मा का तीसरा रिकॉर्ड

वर्ल्डकप के सबसे कम मैचों में सबसे कम 19 मैच में 1000 रनबनाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिया है। रोहित ने पहला वर्ल्डकप 2015 में खेला था और यह उनका तीसरा विश्वकप है।

Image credits: x
Hindi

2019 में जड़े थे 5 शतक

रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्डकप 2015 में 1 शतक जमाया था जबकि 2019 के वनडे विश्वकप में रोहित ने 5 शतक ठोंक दिए थे। अब वे शतकों के मामले में वर्ल्डकप के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं।

Image credits: x
Hindi

विराट-नवीन का पैचअप

विराट कोहली और अफगानिस्तान के नवीन उल हक के बीच आईपीएल के दौरान झगड़ा हो गया था। लेकिन वनडे वर्ल्डकप 2023 में दोनों खिलाड़ियों का पैचअप हो गया। दोनों ने हाथ मिलाया है।

Image credits: x
Hindi

विराट कोहली ने जीता दिल

विराट कोहली ने अपने एक इशारे से फैंस का दिल जीत लिया। नवीन उल हक की गेंदबाजी के दौरान जब दर्शक विराट-विराट का शोर मचाने लगे तब विराट ने उन्हें शांत रहने का इशारा किया।

Image credits: x
Hindi

बुमराह ने झटके 4 विकेट

भारत के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए। बुमराह की गेंदबाजी के दम पर ही अफगान टीम कम स्कोर बना सकी।

Image credits: x
Hindi

हार्दिक पंड्या भी छा गए

अफगानिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। वहीं शार्दूल ठाकुर ने भी 1 विकेट चटकाया। भारत के गेंदबाजों के अलावा फील्डर्स ने भी बेहतरीन फिल्डिंग की और दबाव बनाए रखा।

Image credits: x

वनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने जड़े शानदार दोहरे शतक

रोहित ने सचिन-गेल को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले धरती के इकलौते बैटर बने

HBD Hardik Pandya: 10 फोटो देती है पांड्या की लग्जरी लाइफ की गवाही

8 क्रिकेटर्स की पत्नियां है धाकड़ खिलाड़ी, एक तो है क्रिकेट की कप्तान