टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। सिडनी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लाजवाब पारी खेली। दोनों रोहित ने शतक भी लगाया।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
मैच के 5 यादगार मोमेंट्स
इसी बीच तीसरे वनडे के हम आपको उन 5 यादगार मोमेंट्स के बारे में बताएंगे, जो शायद ही फैंस कभी भूल पाएंगे। सिडनी में यह मैच एक ऐतिहासिक साबित हुआ है।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
हर्षित राणा की जबदरस्त गेंदबाजी
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। उनकी लगातार आलोचना हो रही थी।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
श्रेयस अय्यर का अद्भुत कैच
इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का अद्भुत कैच लपका। फाइन लेग पर पीछे भागकर जबरदस्त डाइव लगाई और गेंद लपक लिया। वो चोटिल भी हो गए।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
2 मैच बाद विराट का खुला खाता
2 मैचों में लगातार 0 पर आउट होने वाले विराट कोहली ने सिडनी में 74* रन बनाए। जैसे ही उन्होंने पहला रन लिया, वैसे ही मैदान में फैंस झूम उठे। कोहली भी खुश दिखे।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
रोहित शर्मा का शतक
सिडनी में रोहित शर्मा ने 121* रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के मारे। लंबे समय के बाद हिटमैन ने भारत के लिए ऐसी पारी खेली, जो हमेशा याद रखा जाएगा।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
विराट-रोहित की साझेदारी
मैच का सबसे बड़ा पल विराट कोहली और रोहित शर्मा का एकसाथ लंबी बल्लेबाजी करना रहा। दोनों ने 168* रनों की लाजवाब साझेदारी की।