Hindi

IND vs AUS: इन 5 गलतियों के चलते दूसरा टी20i हारा भारत

Hindi

दूसरे टी20i में हारा भारत

दूसरे टी20i में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने सिर्फ 126 रनों का लक्ष्य दिया था।

Image credits: stockPhoto
Hindi

भारत की हार के 5 बड़े कारण

मिचेल मार्श की 46 रनों की पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 13.4 ओवर में चेज कर लिया। मेलबर्न में टीम इंडिया से ये 5 बड़ी चुकी है, जिससे 17 साल का रिकॉर्ड टूटा।

Image credits: stockPhoto
Hindi

पावरप्ले में जल्दी विकेट गिरना

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई अच्छी शुरूआत नहीं की। पहले पावरप्ले में टीम के 4 बड़े बल्लेबाज आउट हुए। गिल, संजू, सूर्या और तिलक शामिल थे।

Image credits: X/BCCI
Hindi

संजू सैमसन नंबर 3 पर

पहले टी20i में नंबर 3 पर सूर्यकुमार आए और 24 गेंदों पर 39* बनाए थे। लेकिन, दूसरे में उनकी जगह संजू सैमसन आए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

Image credits: XStumpedByMemes
Hindi

दुबे से पहले हर्षित राणा की बैटिंग

बैटिंग ऑर्डर में भारतीय टीम से एक और बड़ी चूक हुई। 8वें ओवर में नंबर 7 पर शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को भेजा गया। उन्होंने 33 गेंद पर 35 रन बनाए।

Image credits: X/BCCI
Hindi

अभिषेक शर्मा का कम बॉल खेलना

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा भारत के लिए अकेले लड़े। उन्होंने 8 चौके, 2 छक्के की मदद से 68 बनाए। लेकिन, 18.3 ओवर तक सिर्फ 37 गेंद खेले।

Image credits: X/BCCI
Hindi

हर्षित राणा ने लुटाए रन

125 रनों का टोटल डिफेंड करने के लिए जल्दी विकेट लेने थे, लेकिन हर्षित राणा ने 2 ओवर में 27 रन लुटा दिए। नई गेंद से विकेट लेने में फेल हो गए।

Image credits: x/Incognito_qfs

Jemimah Rodrigues Net Worth: BCCI से ब्रांड डील्स तक...जानें कहां से करोड़ों कमाती हैं जेमिमा

7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली इस क्यूट क्रिकेटर को पहचान पाए आप?

30+ उम्र के बाद सबसे ज्यादा 100 बनाने वाले विश्व के 5 बल्लेबाज

ICC रैंकिंग में भारत का जलवा: एक नहीं पांच भारतीय खिलाड़ी हैं नंबर वन