Hindi

इंग्लैंड को ध्वस्त करने वाले हर्षित राणा के पास है करोड़ों की संपत्ति

Hindi

नागपुर वनडे में हर्षित राणा का जलवा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने जलवा बिखेर दिया। अपने डेब्यू पर इस खिलाड़ी ने लाजवाब गेंदबाजी की।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खदेड़ा

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने 7 ओवर में 53 रन देखकर कुल तीन विकेट अपने नाम किए।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

तीनों फॉर्मेट में शानदार डेब्यू

हर्षित ने टेस्ट क्रिकेट, T20i और वनडे में एक ही जैसा डेब्यू करके दिखाया। उन्होंने सभी फॉर्मेट में 3-3 विकेट झटके। उनके लिए यह यादगार रहेगा।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

कमाई में भी हिट हैं हर्षित

खेल के अलावा हर्षित राणा कमाई के मामले में भी काफी ज्यादा हिट हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास साल 2024 तक 5 करोड़ से ऊपर की संपत्ति उपलब्ध है।

Image credits: insta/harshit_rana_06
Hindi

क्रिकेट के जरिए कमाई

हर्षित की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट है। वह अपने मेहनत और प्रदर्शन के दम पर काफी ज्यादा कमाई कर रहे हैं। BCCI से भी उन्हें पैसे मिल रहे हैं।

Image credits: insta/harshit_rana_06
Hindi

IPL से हर्षित की कमाई

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। इससे पहले उन्हें 2022 में 20 लाख रुपए में इसी टीम ने खरीदा था।

Image credits: insta/harshit_rana_06
Hindi

IPL 2025 में मचाएंगे धूम

IPL 2025 में हर्षित राणा अपनी गेंदबाजी से धूम मचाते हुए नजर आने वाले हैं। उनके अब इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव भी मिल चुका है।

Image credits: insta/harshit_rana_06

स्मृति मंधाना की इन ग्लैमरस तस्वीरों से नहीं हटेगी नजरें

अभिषेक शर्मा इस मुस्लिम मॉडल को कर रहे हैं डेट? हॉटनेस का नहीं है जवाब

मिलिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स की 6 खूबसूरत पत्नियों से, हिरोइन भी फेल

स्मृति मंधाना की 5 सबसे बड़ी उपलब्धियां, दो में ICC अवॉर्ड