IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
Cricket Dec 09 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:AFP
Hindi
पहले टी20i में भारत की जीत
कटक में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनो से हरा दिया है। 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
जीत के 5 सबसे बड़े हीरो
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करके दिखाया है। यहां हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो जीत के बड़े हीरो रहे हैं।
Image credits: stockPhoto
Hindi
हार्दिक पांड्या
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले बल्ले से 28 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 59* रन बनाए। उसके बाद गेंद से 2 ओवर में 1 विकेट चटकाए।
Image credits: AFP
Hindi
अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। पहला विकेट क्विंटन डी कॉक (0) और दूसरा ट्रिस्टन स्तब्स (14) के रूप में लिया।
Image credits: X/@BCCI
Hindi
जसप्रीत बुमराह
विस्फोटक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी कहर बरपाते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। खाते में डेवाल्ड ब्रेविस और केशव महाराज का विकेट मिला।
Image credits: AFP
Hindi
वरुण चक्रवर्ती
दाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिनर बन चुके वरुण चक्रवर्ती ने 3 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मार्को जेनसन और फरेरिया जाल में फंसे।
Image credits: X/@koushikkkrian
Hindi
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने बल्ले से पहले 21 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। उसके बाद गेंद से 2 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।