शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज हैं। जिन्होंने WC 20025 में भी अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया और अब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ धुआंधार पारी खेली।
23 दिसंबर को विशाखापट्टनम में हुए भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच मुकाबले में शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली वर्मा क्रिकेट से करोड़ों रुपए की कमाई करती हैं। उनकी नेट वर्थ करीब 10 से 12 करोड़ रुपए के आसपास है।
बीसीसीआई की ओर से उन्हें सालाना 30 लाख रुपए दिया जाता है। इसके अलावा विमेंस प्रीमियर लीग में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में रिटेन किया है।
शेफाली वर्मा को सैलरी के अलावा हर मैच के लिए अलग फीस दी जाती है। 1 टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और एक T20 इंटरनेशनल के लिए ₹3 लाख मिलता है।
शेफाली वर्मा प्यूमा, सीजी, माय 11 सर्कल और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े ब्रांड को प्रमोट भी करती हैं। जिससे उन्हें लाखों रुपए की कमाई होती है।
शेफाली वर्मा ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद MG Cyberstar कार खरीदी हैं। जिसके कीमत करीब 75 लाख रुपए है।
21 साल की शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कमाल कर चुकी हैं। 5 टेस्ट में उनके नाम 567 रन है। इसके अलावा 31 वनडे में 741 और 92 T20 इंटरनेशनल में भी उनके नाम 2299 रन है।