नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, क्योंकि यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 162 से 170 गज का खेल मैदान शामिल है।
दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 132000 लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में यह पूरा मैदान खचाखच भरा रहने वाला है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच बनाई गई है। इन पिचों को बनाने के लिए काली, लाल और दोनों मिट्टों का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से खेल के लिए यह पिच बेहतरीन मानी जाती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को इस तरह से बनाया गया है कि स्टैंड में मौजूद हर दर्शक मैच के हर एक मोमेंट को 360 डिग्री व्यू में देख सकता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपको बीच में एक भी पिलर यानी कि खंबा दिखाई नहीं देगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले मोटेरा नाम से जाना जाता था। पहला मुकाबला 1983 में वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच टेस्ट मैच हुआ था। इसके बाद 2020 में 800 करोड़ में इसे रेनोवेट किया गया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 76 कॉर्बेट बॉक्स के साथ ही 4 ड्रेसिंग रूप और स्टैंड में फूड कोर्ट बनाया गया है। यहां एक इंडोर क्रिकेट अकादमी भी है।
क्रिकेट मैदान होने के अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैडमिंटन, टेनिस कोर्ट, स्क्वैश मैदान, 3D प्रोजेक्टर थिएटर और एक बड़ा सा क्लब हाउस भी शामिल है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकट की कीमत सिटिंग एरिया पर निर्भर करती है, जो ₹500 से शुरू होकर 10000 रुपए तक रखी गई है।
सिर्फ मैदान और दर्शक दीर्घा ही नहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पार्किंग भी बेहद बड़ी है। यहां पर एक समय में 3000 कार और 10000 टू व्हीलर पार्क हो सकती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने के लिए कार, बाइक, कैब या बस से भी यहां जा सकते है। यहां 22, 87 और 90 शटल बस पहुंचती है। लोकेशन- स्टेडियम रोड मोटेरा साबरमती अहमदाबाद 380005