Cricket

लैमिंगटन से लेकर कंगारू मांस तक ये है ऑस्ट्रेलिया की 8 फेमस डिश

Image credits: social media

वेजीमाइट सैंडविच

ऑस्ट्रेलिया में सैंडविच बहुत ज्यादा खाया जाता है, जिसमें से एक वेजीमाइट सैंडविच बहुत फेमल है। इसे ब्रूअसर यीस्ट एक्सट्रेक्ट और सब्जियों के साथ बनाया जाता है।

Image credits: social media

मीट पाई

ऑस्ट्रेलिया के लोगों को मीट बहुत पसंद होता हैं और इस डिश में पेस्ट्री के अंदर कीमा मांस, सब्जी स्टफ करके बेक किया जाता है।

Image credits: social media

लैमिंगटन

लैमिंगटन ऑस्ट्रेलिया की एक फेमस मिठाई है। यह स्पंज चॉकलेट केक होता है, जिसके ऊपर शुगर आईसिंग और सूखे नारियल का बुरादा डाला जाता है।

Image credits: social media

एंजैक बिस्कुट

एंजैक बिस्किट ऑस्ट्रेलिया का एक फेमस स्नैक है। पहले विश्व युद्ध के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों की पत्नियों इस खास डिश को उनके लिए बनाकर भेजती थी।

Image credits: social media

बारामुंडी

बारामुंडी एक फिश डिश है, जिसे ऑस्ट्रेलिया में खूब पसंद किया जाता है। इसमें बहुत कम मसाले डाले जाते हैं और इसे बार्बिक्यू किया जाता है।

Image credits: social media

चिकन पार्मिगियाना

चिकन पार्मिगियाना ऑस्ट्रेलिया पार्टी का एक बड़ा हिस्सा है। ये आपको हर होटल मेन्यू से लेकर घरों में भी सर्वे किया जाता है।

Image credits: social media

कद्दू का सूप

ऑस्ट्रेलिया के लोगों को सूप पीना भी पसंद होता है, जिसमें कद्दू का सूप बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें कद्दू के साथ कद्दू के बीज, प्याज लहसुन और कई तरह के मसाले डाले जाते हैं।

Image credits: social media

कंगारू मांस

ऑस्ट्रेलिया के लोगों को कंगारू भी कहा जाता है। ऐसे में यहां पर कंगारू मांस भी बहुत फेमस है। कंगारू को स्टेक, बर्गर या करी के साथ बनाया जाता है।

Image credits: social media