रचिन रविंद्र से फिलिप्स, ये हैं न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स की खूबसूरत Wife
Hindi

रचिन रविंद्र से फिलिप्स, ये हैं न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स की खूबसूरत Wife

1- रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)
Hindi

1- रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)

कीवी टीम के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार है, जो कि एक फैशन डिजाइनर हैं। दोनों तीन साल से रिलेशनशिप में हैं।

Image credits: Social media
2- केन विलियमसन (Kane Williamson)
Hindi

2- केन विलियमसन (Kane Williamson)

केन विलियमसन की पत्नी सारा रहीम पेशे से नर्स हैं। दोनों की पहली मुलाकात 2015 में हुई थी। केन और सारा के तीन बच्चे, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है।

Image credits: NewZealand Cricket facebook
3- मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner)
Hindi

3- मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner)

मिचेल सेंटनर की वाइफ का नाम कैटलिन डोडुंस्की है। वो एक ईकोलॉजिस्ट हैं, जो एन्वायर्नमेंट पर स्टडी करती हैं।

Image credits: NewZealand Cricket facebook
Hindi

4- ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips)

ग्लेन फिलिप्स की वाइफ का नाम केट विक्टोरिया फिलिप्स है। वो बेहद खूबसूरत हैं। इनकी शादी फरवरी, 2023 में हुई।

Image credits: NewZealand Cricket facebook
Hindi

5- डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell)

डेरिल मिचे की पत्नी का नाम एमी मिचेल है। वो 2 बच्चों की मां हैं।

Image credits: NewZealand Cricket facebook
Hindi

6- टॉम लेथम (Tom Latham)

टॉम लेथम की पत्नी का नाम निकोल मैकुली है। मैदान और मैदान के बाहर, दोनों जगह लैथम की सफलता में उनकी पत्नी का अहम रोल होता है। 

Image credits: Cricket For India
Hindi

7- डेवोन कॉनवे (Devon Conway)

डेवोन कॉनवे की पत्नी का नाम किम वॉट्सन है। वो अक्सर अपने पति को चीयर करने के लिए मैदान में मौजूद रहती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

8- मैट हेनरी (Matt Henry)

न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी की मंगेतर का नाम होली कैरन है। वो यूट्यूबर भी है और ब्यूटी टिप्स वाले वीडियो शेयर करती हैं।

Image credits: India Fantasy

IND vs NZ Final: आज फाइनल में खेलने नहीं उतरेंगे भारत के 4 बड़े मैच विनर

स्मृति मंधाना की इन 5 तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर, 1 में लग रहीं क्वीन

स्मृति मंधाना नॉनवेज में क्या खाना पसंद करती हैं?

सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जीता?