Cricket

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में बने ये 6 बड़े रिकॉर्ड

Image credits: Instagram

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले ओडीआई मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में मात्र 116 रन बनाए।

Image credits: X

अर्शदीप ने चटकाए पांच विकेट

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले वह पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

Image credits: Instagram

आवेश खान ने लिए चार विकेट

दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज आवेश खान ने अंदर एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डेर और केशव महाराज का विकेट चटकाया और साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी।

Image credits: Instagram

भारतीय टीम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में ही आठ विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। जिसमें साई सुदर्शन ने 55 और श्रेयस अय्यर ने 52 रनों की पारी के खेली।

Image credits: Instagram

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय पेसर के सबसे ज्यादा विकेट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए। इससे पहले 1993 में मोहाली में 8 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए थे।

Image credits: Instagram

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारतीय गेंदबाजों के सबसे ज्यादा विकेट

इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुनील जोशी है जिन्होंने 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट चटकाए थे। इसके बाद युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने 5-5 विकेट लिए हैं।

Image credits: Instagram

वनडे इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार

2008 में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ 215 गेंद शेष रहते हुए हार का सामना करना पड़ा था और अब 2023 में भारत के खिलाफ 200 गेंद शेष रहते हुए उसे हार का सामना करना पड़ा।

Image credits: Instagram

डेब्यू मैच में 50 लगाने वाले चौथे भारतीय बने साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली और बतौर ओपनर अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया। उनसे पहले रॉबिन उथप्पा, केएल राहुल और फैज फजल अर्धशतक लगा चुके हैं।

Image credits: Instagram

1 साल में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड

इस लिस्ट में भारतीय टीम पहले नंबर पर है। 2023 में आठ बार भारतीय गेंदबाजों ने पांच विकेट चटकाए हैं।

Image credits: Instagram