स्मृति मंधाना का ICC रैंकिंग में जलवा, वनडे क्रिकेट की बनीं रानी
Cricket Jan 22 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Getty
Hindi
ICC ने जारी की विमेंस वनडे रैंकिंग
आईसीसी ने विमेंस बल्लेबाजों की नई वनडे रैंकिंग जारी करती है। इस सूची में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे में कप्तानी करने वाली स्मृति मंधाना को फायदा पहुंचा है।
Image credits: Getty
Hindi
स्मृति ने लगाया था शानदार शतक
स्मृति पिछले कई महीनों में लाजवाब प्रदर्शन कर रही हैं। आयरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने तीसरे वनडे में 80 गेंद पर 134 रन बनाए थे। जिसका फायदा उन्हें अब मिला है।
Image credits: Getty
Hindi
टॉप 10 में एकमात्र खिलाड़ी
आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे विमेंस बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल होने वाली एकमात्र खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं। उन्होंने भारत के लिए वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक जड़ा है।
Image credits: Getty
Hindi
दूसरे स्थान पर मिली जगह
महिला वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में स्मृति मंधाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आयरलैंड के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी रैंकिंग में आगे बढ़ा दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
कितने अंक हासिल किए स्मृति ने?
स्मृति मंधाना ने आईसीसी रैंकिंग में 738 रेटिंग हासिल किया है। उम्मीद है, कि आने वाले समय में वह इस नंबर को भी बढ़कर टॉप पर आ जाएंगी।
Image credits: Getty
Hindi
कौन है नंबर वन बल्लेबाज?
आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की सूची में एक नंबर पर फिलहाल साउथ अफ्रीका की लौरा वॉल्वर्ट है। 773 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वह पहले स्थान पर हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हरमनप्रीत को नुकसान
वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को नुकसान झेलना पड़ा है। वह 604 रेटिंग के साथ 15वें स्थान पर आ गई हैं। चोटिल होने के कारण व आयरलैंड सीरीज से बाहर थीं।