इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकार्ड रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के नाम है। इस टीम ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी इस बार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर कर रहे हैं। इस बार दिल्ली आईपीएल का खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी। यह वार्नर के लिए भी परीक्षा की घड़ी है।
आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद में 31 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच पिछले सीजन की विनर गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।
इस बार देश के 12 शहरों को आईपीएल के मैचों के लिए चुना गया है। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को होगा और फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद में होगा। इसके बाद मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, गुवाहाटी, मुंबई और धर्मशाला में मुकाबले खेले जाएंगे।
आईपीएल 2023 का की शुरूआत 31 मार्च को होगी और कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। यह देखना है कि कौन सी टीम विनर होगी।
आईपीएल के लिए दो ग्रुप में बांटी टीमें बांटी गई हैं। इमें ग्रुप ए की टीम में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ की टीम है।
आईपीएल 2023 के दूसरे ग्रुप की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीमें हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि कि आईपीएल 2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब सीजन के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। 2020 में कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया था।
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा, दिल्ली के डेविड वार्नर, चेन्नई के धोनी, राजस्थान के संजू सैमसन, पंजाब के शिखर धवन, लखनऊ के केएल राहुल कप्तान हैं।