Hindi

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप- शिखर धवन

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप में शिखर धवन ने आईपीएल में कुल 4 मैच की 4 इंनिंग्स में 233 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.54 का रहा है। धवन ने दो हाफ सेंचुरी जड़ी है।

Hindi

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप- डेविड वार्नर

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप की लिस्ट में डेविड वार्नर 4 मैच की 4 पारियों में 209 रन बना चुके हैं। वार्नर का स्ट्राइक रेट 114 से ज्यादा का रहा है। उनका हाइएस्ट स्कोर 65 रन का है।

Image credits: insta
Hindi

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप- जोश बटलर

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप की लिस्ट में जोश बटलर ने 4 मैच की 4 पारियों में कुल 204 रन बनाए हैं। बटलर आईपीएल में 120 की स्ट्राइक रेट से स्कोर कर रहे हैं। 79 रन उनका हाइएस्ट स्कोर है।

Image credits: PTI
Hindi

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप- रितुराज गायकवाड़

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप की लिस्ट में चेन्नई रितुराज गायकवाड़ ने 4 मैच की 4 पारियों में 197 रन बनाए हैं। रितुराज का स्ट्राइक रेट 165 के आसपास है और उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन है।

Image credits: PTI
Hindi

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप- शुभमन गिल

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप की लिस्ट में गुजरात के शुभमन गिल भी ऑरेंज कैप के दावेदार बन चुके हैं। गिल ने 4 मैचों में कुल 183 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 141 से ज्यादा का है। प

Image credits: PTI
Hindi

आईपीएल 2023 पर्पल कैप में चहल आगे

आईपीएल 2023 पर्पल कैप की रेस में राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने 4 मैच की 4 पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए हैं। चहल ने एक मैच में 17 रन देकर 4 विकेट लिया था। 

Image credits: insta
Hindi

आईपीएल 2023 पर्पल कैप- राशिद खान

आईपीएल 2023 पर्पल कैप की रेस में शामिला टाइटंस की तरफ से खेल रहे अफगान ऑलराउंडर राशिद खान 4 मैचों में 9 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल 2023 में पहली हैट्रिक भी राशिद के नाम ही है।

Image credits: PTI
Hindi

आईपीएल 2023 पर्पल कैप- मार्क वुड

आईपीएल 2023 पर्पल कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्ट्राइक गेंदबाज मार्क वुड ने 3 मैच खेले हैं और 9 विकेट ले चुके हैं। वे सीजन के पहले गेंदबाज हैं जिसने मैच में 5 विकेट लिया।

Image credits: insta
Hindi

आईपीएल 2023 पर्पल कैप- अल्जारी जोसेफ

आईपीएल 2023 पर्पल कैप की रेस में शामिल अल्जारी जोसेफ भी 4 मैच में 7 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं। अल्जारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन पर 2 विकेट का रहा है।

Image credits: insta
Hindi

आईपीएल 2023 पर्पल कैप- अर्शदीप

आईपीएल 2023 पर्पल कैप की रेस में पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं। 4 मैच खेलकर कुल 7 विकेट ले चुके हैं। अर्शदीप का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट लेने का है।

Image credits: twitter

Dhoni's 200th IPL match: देखें माही की अब तक की 10 बेस्ट इनिंग्स

अपनी देवरानी को कड़ी टक्कर देती है हार्दिक पांड्या की भाभी- देखें फोटो

सूर्य कुमार दर्द से क्यूं कराह उठे, देखें IPL मैच के मूमेंट्स

IPL में छा गया अनुष्का शर्मा का अंदाज, देखें पिछले 10 साल की PHOTOS