Cricket

IPL में कहां से आता है कितना पैसा, जानें किसकी कमाई सबसे ज्यादा

Image credits: social media

IPL में कमाई का सोर्स क्या है

आईपीएल में सेंट्रल रेवेन्यू ही इसकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसमें पहला मीडिया राइट्स और दूसरा टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स है। जिससे BCCI और फ्रैंचाइजी को 70% प्रॉफिट मिलता है।

Image credits: social media

मीडिया एंड डिजिटल राइट्स से कितनी कमाई

IPL में BCCI को मीडिया और डिजिटल राइट्स से भी पैसा आता है। इससे होने वाली कमाई का आधा हिस्सा बीसीसीआई और आधा हिस्सा सभी टीमों में बांटा जाता है।

Image credits: X

कब-कब किसने खरीदा IPL टीवी राइट्स

2008 में IPL के पहले सीजन से 10 साल तक सोनी ने टीवी राइट्स 8,200 करोड़ में खरीदे थे। साल 2018-2023 तक मीडिया राइट्स स्टार इंडिया के पास थे और अब जियो सिनेमा के पास अधिकार हैं।

Image credits: social media

IPL में टाइटल स्पॉनसरशिप क्या होता है

DLF आईपीएल, वीवो आईपीएल, टाटा आईपीएल… ये सभी टाइटल स्पोंसरशिप के उदाहरण हैं। पैसे देकर खुद का नाम आईपीएल से जोड़कर अपना ब्रांड प्रमोशन करना। इसके लिए बोली लगती है।

Image credits: social media

IPL में टाइटल स्पॉनसरशिप से कितनी कमाई

टाइटल स्पॉनसरशिप IPL की कमाई का दूसरा सबसे बड़ा सोर्स है। अभी टाटा IPL का टाइटल स्पॉन्सर है। Tata ग्रुप ने दो सीजन के लिए 670 करोड़ में राइट्स खरीदे हैं।

Image credits: social media

टाइटल स्पॉनसरशिप का पैसा किसके पास जाता है

बीसीसीआई ने साल 2022-2023 में टाइटल स्पॉनसरशिप से कुल 1124 करोड़ की कमाई की थी। इसमें से आधा पैसा बीसीसीआई और आधा पैसा टीमों के बीच बांटा जाता है।

Image credits: social media

IPL में कमर्शियल एड और किट स्पॉन्सरशिप से कमाई

मैच के दौरान आने वाले ब्रेक यानी टीवी पर एडवरटाइजमेंट से भी खूब पैसा IPL में आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 सेकेंड के विज्ञापन स्लॉट की फीस 15 लाख रुपए के करीब होती है।

Image credits: x/IPL

कमर्शियल एड और किट स्पॉन्सरशिप से BCCI की कमाई

मैच के दौरान चलने वाले विज्ञापन से बीसीसीआई की कमाई का कुल 20 फीसदी हिस्सा आता है। इसके अलावा टीशर्ट, कैप हेलमेट, स्टंप, अंपायर के ड्रेस में बने लोगो से अच्छा-खासा पैसा आता है।

Image credits: Getty

IPL में लोकल रिवेन्यू से कितना पैसा

लोकल रिवेन्यू में लोकल स्पॉन्सरशिप और प्राइज मनी आती है। मैच की टिकट बेचकर हर साल प्रति मैच 5 करोड़ तक कमाई होती है। होम ग्राउंड पर मैच होने से फ्रेंचाइजी को 80% हिस्सा मिलता है।

Image credits: socia media

IPL चैंपियनशिप प्राइज मनी

आईपीएल में चैंपियनशिप प्राइज मनी से भी कमाई होती है। जिसका आधा हिस्सा टीम के प्लेयर्स और आधा कंपनी के पास जाता है।

Image credits: social media