आईपीएल 2025 का धमाका जल्द ही होने वाला है। अब बस कुछ ही महीने बचे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का धमाकेदार अंदाज शुरू होगा।
Image credits: INSTA/ gmaxi_32
Hindi
खेलेंगे विश्व के Top 5 टी20 खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में आईसीसी विश्व T20 क्रिकेट के पांच धुआंधार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। यह बल्लेबाज बल्ले से आंधी लाने के लिए जाने जाते हैं।
Image credits: INSTA/ gmaxi_32
Hindi
जोस बटलर
इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी जोस बटलर आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे। बटलर विश्व के नंबर पांच T20 बल्लेबाज हैं।
Image credits: INSTA/josbuttler
Hindi
सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। सूर्य विश्व के नंबर चार T20 बल्लेबाज हैं। आईपीएल में सूर्यकुमार का बल्ला जमकर बोलता है।
Image credits: INSTA/surya_14kumar
Hindi
तिलक वर्मा
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। दुनिया के नंबर तीन T20 खिलाड़ी तिलक आईपीएल 2025 में एक बार फिर धमाका करते हुए दिखेंगे।
Image credits: INSTA/surya_14kumar
Hindi
फिल सॉल्ट
फिल सॉल्ट आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए ओपन करते हुए दिखेंगे। इंग्लैंड का यह विस्फोटक खिलाड़ी T20 में दुनिया का दूसरा बल्लेबाज है।
Image credits: INSTA/phil_salt
Hindi
ट्रेविस हेड
आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरजा था। अब अगले सीजन SRH के लिए या फिर मैच विनर बना सकते हैं। हेड दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज हैं।