भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और यूजी चहल इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं।
हार्दिक और चहल सुर्खियों में इस लिए बने हुए हैं, क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दोनों की रूमर्ड गर्लफेंड्र ने बवाल मचाया।
हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफेंड्र ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया को बताया जा रहा है, वहीं यूजी चहल और RJ महवाश के रिश्ते की खबर चल रहे हैं।
जैस्मीन वालिया को दुबई में भारतीय टीम को अधिकतर मैचों में सपोर्ट करते हुए देखा गया। यहां तक फाइनल में भी वह हार्दिक को चियर करने गई थीं।
RJ महवाश उस समय ट्रेंड में आ गईं, जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में यूजी चहल के साथ दुबई इंटरनेशनल में देखी गईं।
हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफेंड्र जैस्मीन वालिया की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। वह एक फेमस सिंगर हैं।
वहीं, यूजी चहल की रूमर्ड गर्लफेंड्र RJ महवाश की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 लाख रुपए के आसपास बताई जाती है। वह जैस्मीन से काफी कम हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के साथ 10 भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर..., एक ने चूमा, तो एक गोद में रखा
Champions Trophy 2025: भारत की 5 जीत के 5 सुपरहीरो, दुबई में बम-बम बोला बल्ला
Champions Trophy 2025: 5 मैच 5 जीत..., भारतीय टीम की गेंदबाजी में पांच यादगार पल
किसी ने गोद में उठाया-किसी ने गले लगाया, ICC ट्रॉफी के साथ भारतीय शूरवीरों की 10 PICS