Hindi

Happy Birthday Kuldeep: कितनी है भारतीय 'चाइनामैन' गेंदबाज की नेटवर्थ?

Hindi

कुलदीप यादव का जन्मदिन

भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आज 30 साल के हो गए हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए कई अहम मैचों में बड़ा योगदान दिया है।

Image credits: INSTA/kuldeep_18
Hindi

यहां हुआ था कुलदीप का जन्म

कुलदीप का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में हुआ था। 14 दिसंबर 1994 को जन्म या बॉलर चीन मां नाम से भी क्रिकेट में जाना जाता है।

Image credits: INSTA/kuldeep_18
Hindi

कहां से करते हैं कमाई?

चाइनामैन गेंदबाज के जन्मदिन पर आज हम आपको बताएंगे कि उनकी कमाई का मुख्य साधन क्या है। क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से कुलदीप कमाई करते हैं।

Image credits: INSTA/kuldeep_18
Hindi

दिल्ली के लिए खेलेंगे आईपीएल 2025

भारतीय स्पिनर आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Image credits: INSTA/kuldeep_18
Hindi

बीसीसीआई से कमाई

कुलदीप यादव बीसीसीआई के अनुबंधों की सूची में ग्रेड बी में शामिल किए गए हैं। हर एक साल उन्हें बीसीसीआई के द्वारा 3 करोड रुपए दिए जाते हैं।

Image credits: INSTA/kuldeep_18
Hindi

कितनी है कुलदीप की मैच फीस

कुलदीप को T20 खेलने के लिए 3 लाख, एकदिवसीय मैच खेलने के लिए 6 लाख और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 15 लाख रुपए बीसीसीआई देती है।

Image credits: INSTA/kuldeep_18
Hindi

कितना है कुलदीप यादव का नेटवर्थ?

इस इंडियन गेंदबाज की नेटवर्क के बारे में बात करें, तो कल 40 करोड रुपए के आसपास इनकी कमाई है। क्रिकेट के अलावा हुआ ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं।

Image credits: INSTA/kuldeep_18

Viral: क्या शुभमन गिल के सपोर्ट में ब्रिसबेन पहुंची सारा तेंदुलकर?

विराट-अनुष्का के बेटे 'अकाय' ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

गाबा में पिछली बार इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने मचाई थी सनसनी!

तेलुगू फिल्म में अपने डांस मूव्स से आग लगाएंगी धनश्री वर्मा!