Hindi

माहिरा शर्मा कर्वी फिगर मेंटेन रखने के लिए फॉलो करती हैं ये टिप्स

Hindi

सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिरा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के बीच डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है।

Image credits: insta/mahirasharma
Hindi

क्या सच में कर रहे डेट?

हाल ही में यह खबर सामने आ रही थी, कि दोनों एक दूसरे को चोरी छिपे डेट कर रहे हैं। हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Image credits: insta/mahirasharma
Hindi

क्या करती हैं माहिरा?

माहिरा शर्मा फलोंनेस स्किन और टोंड बॉडी के लिए जानी जाती हैं। वह पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उनकी खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है।

Image credits: insta/mahirasharma
Hindi

कैसे रहती हैं फिट?

आपके मन में यह सवाल होगा कि सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा पूरी तरह से फिट रहने के लिए क्या करती हैं। आखिरी उनकी खूबसूरती का राज क्या है?

Image credits: insta/mahirasharma
Hindi

क्या है फिटनेस टिप्स?

लिए हम आपको बताते हैं कि माहिरा शर्मा अपने फिटनेस को बरकरार रखने के लिए क्या करती हैं। परफैक्ट फिगर के लिए उन्हें क्या खाना पसंद है।

Image credits: insta/mahirasharma
Hindi

कोई सीक्रेट क्रैश डाइट नहीं

माहिरा शर्मा ने खुद खुलासा किया था कि उनके परफेक्ट फिगर के पीछे कोई सीक्रेट क्रैश डाइट नहीं है। वह अपने आप को कई तरह से मेंटेन रखती हैं।

Image credits: insta/mahirasharma
Hindi

हेल्दी और वर्कआउट

वह परफेक्ट फिगर के लिए हेल्दी और वर्कआउट का पूरा मेल रखती हैं। उनके लिए बाहर काम करना और हेल्दी खाना मेरी लाइफस्टाइल का हिस्सा है।

Image credits: insta/mahirasharma

राष्ट्रपति से मिलने पहुंच गईं सारा तेंदुलकर, माता-पिता भी दिखे साथ

सानिया मिर्जा पर बने सुपरहिट भोजपुरी गाने, आज भी झूमते हैं लोग

स्मृति मंधाना ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए कितने रुपए चार्ज करती हैं?

सारा तेंदुलकर की इन तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर, एक में लग रहीं क्वीन