Hindi

दूसरे देश का ऐसा क्रिकेटर जिसे भारत आने के लिए नहीं लेना पड़ता वीजा

Hindi

विश्व के लीजेंड गेंदबाजों में शुमार श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का विश्व के लीजेंड गेंदबाजों में आता रहा है। अपने जमाने के खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में वह शामिल हैं।

Image credits: facebook
Hindi

मुथैया मुरलीधरन ने शादी भी भारत में की

श्रीलंका के गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने मधीमालार रामामूर्ति से शादी रचाई है। मुरलीधरन की पत्नी भारत के चेन्नई की रहने वाली हैं। मुरलीधरन ने भारत में ही शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

मुरलीधरन को भारत आने के लिए नहीं लगता वीजा

मुथैया मुरलीधरन विश्व के एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें दूसरे देश के होने के बाद भी भारत आने के लिए वीजा लेने की जरूरत नहीं पड़ती। 

Image credits: facebook
Hindi

मुरलीधरन को भारत सरकार ने दी प्रवासी नागरिकता

भारत सरकार ने मुथैया मुरलीधरन को ओसीआई यानी प्रवासी नागरिकता प्रदान कर रखी है। ऐसे में वह कभी भी हिन्दुस्तान आ-जा सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

133 टे्ट मैचों में मुरली के 800 विकेट का रिकॉर्ड

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाजी औसत 22.72 है। मुरलीधरन ने 67 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट एक मैच में लिए हैं

Image credits: facebook
Hindi

वनडे मैच में मुरली ने लिए 534 विकेट

मुथैया मुरलीधरन ने कुल 341 वनडे मैचों में 534 विकेट हासिल किए हैं। टी-20 में भी उनके नाम 13 विकेट हैं।

Image credits: facebook
Hindi

मुरली का पहला और अंतिम मैच भारत के खिलाफ

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपना पहला मैच 1993 में भारत के खिलाफ ही खेला था। इसके साथ ही करिअर का आखिरी मैच भी मुरली ने 2011 में भारत के खिलाफ ही खेला था।

Image credits: facebook

ब्लैक साड़ी में सारा ने काटा बवाल, शुभमन भी देखकर रह जाएंगे दंग

अफ्रीका में चमके सूर्या, अफगानिस्तान सीरीज में बाहर, देखें रिकॉर्ड

नए साल पर रिटायरमेंट लेंगे टीम इंडिया के ये पांच खिलाड़ी, जानें

IPL 2024 नहीं दिखेगी रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी, ये है वजह