इंटरनेट हिलाने वाली नताशा स्टेनकोविक की 5 सबसे बेस्ट Pics
Cricket Jun 19 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
नताशा स्टेनकोविक के चर्चे
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपनी अदाओं से आजकल सोशल मीडिया का माहौल गर्म करके रखती हैं।
Image credits: own insta
Hindi
नताशा की 5 सबसे बेस्ट फोटोज
इसी बीच आज हम आपको नताशा स्टेनकोविक के 5 उन शानदार तस्वीरों को दिखाएंगे, जिसमें वो अपनी अदाओं से फैंस पर बिजलियां गिराती नजर आई हैं।
Image credits: own insta
Hindi
1. ऑल ब्लैक लुक में मचाया धमाल
पहली तस्वीर में हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक ऑल ब्लैक लुक में धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं। उनका किलर पोज फैंस को दीवाना बना रहा है।
Image credits: own insta
Hindi
2. शॉट ड्रेस में लगा दी लगाई
दूसरी फोटो में आप देख सकते हैं कि नताशा स्टेनकोविक ने व्हाइट फ्लॉवर शॉट ड्रेस पहन रखी हैं, जिसमें उनका अंदाज एकदम बवाल लग रहा है।
Image credits: own insta
Hindi
3. फोटोशूट में बरपाया कहर
तीसरी तस्वीर में हार्दिक की एक्स वाइफ किसी फोटोशूट में नजर आ रही हैं। इस बार भी उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहन रखी हैं, लेकिन उसका लुक एकदम हटके है।
Image credits: own insta
Hindi
4. ऑफ शोल्डर ड्रेस में लूटी महफिल
नताशा की चौथी तस्वीर से आपकी नजर नहीं हट रही होगी, क्योंकि उनका अंदाज और स्टाइल एकदम झक्कास लग रहा है। फैंस ने इसपर जमकर प्यार लुटाए हैं।
Image credits: own insta
Hindi
5. ट्रिप वाले लुक में हिलाया इंटरनेट
पांचवीं और आखिरी तस्वीर में नताशा किसी ट्रिप पर गई हुई दिखाई दे रही हैं। बैकग्राउंड में पहाड़ों का दृश्य और उनका लुक इंटरनेट हिलाने वाला लग रहा है।