Hindi

खूबसूरती में सानिया मिर्जा को मात देती हैं उनकी सौतन सना, अदा तो देखिए

Hindi

सानिया मिर्जा का हुआ तलाक

साल 2024 की शुरुआत में सानिया मिर्जा का तलाक उनके पति शोएब मलिक के साथ हो गया। क्रिकेटर ने पाकिस्तान एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया।

Image credits: Getty
Hindi

सानिया की सौतन सना हैं खुबसूरत

सानिया मिर्जा की सौतन सना जावेद खूबसूरती के मामले में काफी आगे हैं। उनके आगे टेनिस सुपरस्टार भी फीकी पड़ जाती हैं। आईए उनकी तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

Image credits: insta/sanajaved.official
Hindi

क्या करती हैं सना जावेद?

सना जावेद एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं। वह उर्दू टीवी पर काम करती हैं। इसके साथ ही वह कई पॉपुलर सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग का जलवा भी खेल चुकी हैं।

Image credits: insta/sanajaved.official
Hindi

फेमस सीरियल्स में काम

उन्होंने साल 2012 में टीवी शो 'शहर ए जात' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कहानी, रोमियो वेड्स हीर, डंक और डर खुदा जैसे सीरियल्स में काम किया है।

Image credits: insta/sanajaved.official
Hindi

सना ने की दूसरी शादी

सना जावेद ने साल 2024 जनवरी महीने में क्रिकेटर शोएब मलिक शादी की। इससे पहले उन्होंने सिंगर उमैर जायसवाल से शादी की थी। लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे।

Image credits: insta/sanajaved.official
Hindi

भारत में भी है लोकप्रियता

पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी सना जावेद की लोकप्रियता काफी अधिक है। उन्हें भारत में टीवी शो 'ए मुश्त-ए-खाक' में काफी पसंद किया गया था।

Image credits: insta/sanajaved.official
Hindi

अभी क्या कर रही हैं सना?

फिलहाल सना जावेद टीवी शो सुकून में नजर आ रही हैं। उन्हें रोमांटिक ड्रामा कहानी में लीड रोल करने के लिए लक्स स्टाइल अवॉर्ड दिया गया था।

Image credits: insta/sanajaved.official

फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले क्रिकेटर्स, नाम तो देखिए

कोहली से पहले इस खिलाड़ी को डेट कर रही थीं अनुष्का शर्मा, नाम तो जानिए

पत्नी अनुष्का के पर्स टांगे दिखे विराट कोहली, क्यूट मोमेंट तो देखिए...

जसप्रीत बुमराह बनाम वसीम अकरम: कौन है वनडे क्रिकेट का खूंखार गेंदबाज?