Hindi

IPL ट्रेड से पहले ही करोड़ों के मालिक हैं संजू सैमसन, देखें लाइफस्टाइल

Hindi

हैप्पी बर्थडे संजू सैमसन

संजू सैमसन IPL ट्रेड को लेकर खूब सुर्खियों में है। इस बीच 11 नवंबर को वो अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए आज जानते हैं क्रिकेटर की नेट वर्थ, लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में...

Image credits: Instagram@imsanjusamson
Hindi

संजू सैमसन की नेट वर्थ  

रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू सैमसन की कुल नेट वर्थ 86 करोड़ रुपए है। जिसमें उनकी कमाई का मेन सोर्स बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट और आईपीएल की सैलरी है।

Image credits: Instagram@imsanjusamson
Hindi

संजू सैमसन की बीसीसीआई सैलरी

संजू सैमसन BCCI के ग्रेड C क्रिकेटर की लिस्ट में है। जिसके चलते उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए दिया जाता है। इसके अलावा 6 लाख रुपये एक वनडे का और 3 लाख एक T20I का भी उन्हें मिलता है।

Image credits: Instagram@imsanjusamson
Hindi

सीएसके के साथ हो सकते हैं संजू सैमसन

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स रवींद्र जडेजा और सैम करन की जगह संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर सकती है।

Image credits: Instagram@imsanjusamson
Hindi

राजस्थान रॉयल से कर चुके हैं करोड़ों की कमाई

संजू ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 11 सीजन खेले हैं और इन 11 सालों में उन्होंने फ्रेंचाइजी से 93 करोड़ रुपए की कमाई की है। आईपीएल 2025 में उन्हें सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपए दिए गए थे।

Image credits: Instagram@imsanjusamson
Hindi

संजू सैमसन का आलीशान घर

संजू सैमसन का केरल के विझिंजम में एक शानदार घर है, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में भी कई प्रॉपर्टीज हैं।

Image credits: Instagram@imsanjusamson
Hindi

इन ब्रांड को एंडोर्स करते हैं संजू सैमसन

संजू सैमसन की ब्रांड वैल्यू भी अच्छी खासी है। वो MRF Tyres, ASICS, Myntra, Koohaburra, Red Bull जैसे ब्रांड को प्रमोट करते हैं, जिससे उन्हें 50 लाख-1 करोड़ रुपए की कमाई होती है। 

Image credits: Instagram@imsanjusamson

मैगी से कर्ली हेयर प्यारी सी स्माइल, ऐसी दिखती हैं रॉबिन उथप्पा की क्यूट वाइफ

IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के इन 5 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान

वो 5 स्टार खिलाड़ी जो IPL 2026 में बन सकते हैं सबसे बड़े ट्रेड

IPL 2026 में पंजाब किंग्स से इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता