Hindi

3 करोड़ रुपए की कार में सैर करती हैं सारा तेंदुलकर, देखें Royal लुक

Hindi

सारा तेंदुलकर के जलवे

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी खूबसूरती को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहती हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियो हमेशा से शेयर करती हुई दिखाई देती हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

कार का शौक

आजकल सभी को महंगी और लग्जरी कारों का काफी अधिक शौक होता है। ठीक ऐसा ही सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर के साथ भी है।

Image credits: Instagram own
Hindi

रखी हैं महंगी गाड़ी

वैसे तो सारा के पिता सचिन के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियों का कलेक्शन है। लेकिन, उनकी बेटी सारा भी इसमें कुछ पीछे नहीं हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

कौन सी गाड़ी है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा तेंदुलकर के पास BMW i8 और BMW 5 सीरीज जैसी गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद है। जिसमें वो घूमना पसंद करती हैं।

Image credits: Insta, Pexels
Hindi

कितनी है गाड़ियों को कीमत?

सारा तेंदुलकर के पास मौजूद BMW i8 की कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। वहीं, BMW 5 सीरीज सेडान 80 लाख रुपए से ज्यादा का है।

Image credits: Pexels
Hindi

ग्लैमरस हैं सारा

सारा तेंदुलकर देखने में काफी ज्यादा ग्लैमरस हैं। लंदन और अमेरिका में पढ़ीं सारा मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। ऐसा कहा जाता है कि वो फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं।

Image credits: Instagram own

सूट में भी हसीना लगती हैं स्मृति मंधाना, देखें 5 Lovely Pics

Photo लवर हैं Virat-Anushka, देखें 5 Beautiful तस्वीरें

100+ Crore कमाने वाली Anushka Sharma की 5 धांसू Movies

Beauty क्वीन हैं अनुष्का शर्मा, देखें 5 प्यारी Pics