Hindi

Such Handsome Gentelman... किसके अंदाज पर दिल हारी बैठी सारा तेंदुलकर?

Hindi

सारा तेंदुलकर के जलवे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपने जलवे आए दिनों सोशल मीडिया पर खूब बिखेरती हुईं नजर आती हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

नई दिलचस्प स्टोरी में

इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक स्टोरी शेयर की हैं। उसमें उन्होंने एक ऐसी लाइन लिखा, जो हाइलाइट बना हुआ है।

Image credits: Instagram own
Hindi

किसकी फोटो लगाई?

दरअसल, सारा तेंदुलकर ने स्टोरी में दो पेट डॉग्स की तस्वीर लगाई है। उस तस्वीर के साथ ही उन्होंने कैप्शन में कमाल की लाइन लिखी।

Image credits: Instagram own
Hindi

किसे कहा हैंडसम?

इस दौरान उन्होंने अपने दोनों डॉग्स के बारे में नोट्स लिखा "सच हैंडसम जेंटलमैन।" दोनों को नेक बैंड पहनाकर नया लुक दे रखा है।

Image credits: Instagram own
Hindi

सारा के चाहनेवाले

सारा तेंदुलकर के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। उन्हें देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग काफी पसंद करते हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

सारा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

सारा को उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस आंकड़े से ही आपको अंदाजा लग गया होगा।

Image credits: Instagram own

स्मृति मंधाना BCCI से सालाना कितने रुपए चार्ज करती हैं?

IPL 2025 में सबसे लंबा छक्का जड़ने वाले 5 खूंखार बल्लेबाज कौन हैं?

Selfie क्वीन हैं सारा तेंदुलकर, देखें 5 खूबसूरत Pics

बेटे 'अंगद' के साथ जसप्रीत बुमराह की 5 प्यारी तस्वीरें