Hindi

सारा, गिल या रिधिमा कौन हैं कमाई के मामले में सबसे आगे?

Hindi

गिल-सारा की खबरें

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में नजर आते हैं।

Image credits: INSTA/saratendulkar
Hindi

रिधिमा पंडित के साथ जुड़ा रिश्ता!

शुभमन गिल का रिश्ता टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित के साथ भी जोड़ा गया। रिधिमा ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुद इस बात का जिक्र किया।

Image credits: INSTA/ridhimapandit, shubmangill
Hindi

किसके पास हैं ज्यादा धन

क्रिकेटर गिल, सारा या टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा कमाई के मामले में तीनों ही एक-दूसरे से काम नहीं हैं। मेहनत के दम पर तीनों अच्छी कमाई करते हैं।

Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi

कितनी है तीनों की नेटवर्थ?

आज हम आपको इस स्टोरी के माध्यम से शुभमन गिल, सारा तेंदुलकर और रिद्धिमा पंडित की नेटवर्थ के बारे में आपको बताएंगे।

Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi

गिल की नेटवर्थ

कमाई के मामले में क्रिकेटर शुभमन गिल काफी हिट हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ 32 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है।

Image credits: INSTA/shubmangill
Hindi

रिधिमा पंडित की नेटवर्थ

टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट भी करने के अच्छे पैसे लेती हैं। उनके पास 9 करोड़ रुपए की नेटवर्थ बताई जाती है।

Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi

सारा तेंदुलकर की नेटवर्थ

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के पास एक करोड़ रुपए के आसपास कमाई है। ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडल के जरिए वह कमाई करती हैं। STF इंडिया की डायरेक्टर भी बनी हैं।

Image credits: INSTA/saratendulkar

ब्लू रंग के ड्रेस में सारा तेंदुलकर ने ब्रिसबेन में लूटी महफिल

अपनी पहचान छुपाकर पैट कमिंस ने की थी लव स्टोरी की शुरुआत

कौन हैं ऋषभ पंत को पसंद करने वाली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेटी?

ऋषभ पंत की बहन साक्षी के किलर अंदाज पर मर-मिटते हैं फैंस