Hindi

सोफी की इन्हीं अदाओं के कायल हुए शिखर धवन, साड़ी में लगती हैं कमाल

Hindi

शिखर धवन और सोफी साइन की शादी

शिखर धवन दूसरी बार दूल्हा बनने वाले हैं। इस बार वो आयरिश गर्ल सोफी शाइन से शादी करने वाले हैं। विदेशी होने के बावजूद भी उनकी गर्लफ्रेंड इंडियन ड्रेसेस में कमाल लगती हैं।

Image credits: Instagram@sophieshine93
Hindi

साड़ी में सोफी शाइन का खूबसूरत अंदाज

आयरिश होने के बावजूद सोफी साइन ग्रेसफुली भारतीय परिधान साड़ी कैरी करती हैं। इस व्हाइट और रेड कलर की बॉर्डर वाली साड़ी में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Instagram@sophieshine93
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी में सोफी शाइन का लुक

सोफी शाइन इस लाइट और डार्क ब्लू शेडेड इंडो वेस्टर्न साड़ी में भी गजब की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने कोर्सेट स्टाइल स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram@sophieshine93
Hindi

लाल साड़ी में गजब की खूबसूरत लगी सोफी शाइन

सोफी शाइन इस रेड कलर की प्री ड्रेप साड़ी में भी बहुत ही खूबसूरत लग रही है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का क्रिस्टल वर्क किया हुआ रेड ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram@sophieshine93
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी में क्लासी लगीं सोफी

इस पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा सेल्फ वर्क साड़ी में भी सोफी शाइन की फोटो खूब वायरल हुई थी। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है और बेहद सटल मेकअप किया है।

Image credits: Instagram@sophieshine93
Hindi

ग्रीन साड़ी में सोफी शाइन का लुक

हरे रंग की बॉर्डर वाली ट्रेडिशनल साड़ी में भी सोफी बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है। उनके इन्हीं लुक्स को देखकर शिखर पाजी उनके दीवाने हो गए। 

Image credits: Instagram@sophieshine93

'सेल्फी लवर' कहलाती हैं सारा तेंदुलकर, देखें 5 अनसीन तस्वीरें

मुस्तफिजुर रहमान की पत्नी कहां तक पढ़ी हैं?

NZ के खिलाफ वनडे में विराट कोहली के निशाने पर 5 महारिकॉर्ड

Mr & Mrs माही की मस्ती: फ्रेंड्स संग चिल आउट करते दिखे धोनी-साक्षी