Hindi

विदेशी गर्लफ्रेंड की देसी अदा: गब्बर की GF का इंडियन लुक मचा रहा बवाल

Hindi

शिखर और सोफी की दिवाली फोटो

सोफी शाइन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो नीले रंग की साड़ी और कोर्सेट ब्लाउज पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडियन लुक में कमाल लगती है सोफी

आयरिश होने के बावजूद सोफी शाइन इंडियन अटायर बेहद अच्छी तरह से कैरी करती है। इस येलो कलर के सिल्क सूट में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सूट में छाई सोफी शाइन

गोल्डन हेयर, गोरा रंग और बॉटल ग्रीन कलर का लॉन्ग सूट पहने सोफी शाइन का ये लुक भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे में कमाल लगती है सोफी शाइन

सी ब्लू कलर के इस हैंड वर्क लहंगे में सोफी शाइन की खूबसूरती का जवाब नहीं है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को कर्ल्स करके मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में सोफी का स्टाइलिश लुक

सोफी शाइन इस इंडो वेस्टर्न क्रीम कलर की साड़ी में बहुत ही स्टनिंग लग रही है। इसके साथ उन्होंने क्रिस्टल वर्क किया हुआ हैवी ब्लाउज पहना है और साड़ी को लूज पैटर्न में ड्रेप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी में देसी गर्ल लगी सोफी

इस रेड कलर की प्लेन साड़ी में सोफी शाइन एकदम देसी गर्ल लग रही है। इसके साथ उन्होंने रेड बेस में व्हाइट हैवी जरदोजी वर्क किया हुआ ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू साड़ी में सोफी शाइन का लुक

गोल्डन कलर की टिशू सिल्क साड़ी में सोफी शाइन एकदम भारतीय नारी लग रही है। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर खूब पसंद की गई थी।

Image credits: Instagram

Women's WC 2025: 21वें मैच तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 गेंदबाज

एडिलेड में ODI में रनों की झड़ी लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

शुभमन गिल की बहन का स्टाइल में नहीं कोई जवाब, देखें शहनील की 8 PICS

8 ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स की वाइफ के आगे फेल है हॉलीवुड डीवा, देखें स्टनिंग फोटो