ODI खेलकर भी बीसीसीआई से करोड़ों सैलरी लेते हैं श्रेयस अय्यर
Cricket May 24 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
IPL में श्रेयस अय्यर का जलवा
श्रेयस अय्यर का आईपीएल में जलवा बरकरार है। बीते सीजन उन्होंने अपनी कप्तानी में KKR को चैंपियन बनाया और अब आईपीएल 2025 में PBKS को प्लेऑफ में पहुंचा चुके हैं।
Image credits: own insta
Hindi
बल्ले से दमदार प्रदर्शन
सिर्फ कप्तानी में ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से भी मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने में लगे हैं। लगातार उनके बल्ले से कप्तानी पारी निकल रही है।
Image credits: own insta
Hindi
कमाई में भी हिट
श्रेयस अय्यर केवल खेल में ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी काफी आगे निकल चुके हैं। दिन प्रतिदिन उनकी कमाई में बढ़ोतरी हो रही है।
Image credits: own insta
Hindi
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किस ग्रेड में हैं?
श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड बी में रखा गया है। बाहर होने के बाद उन्हें वापस से मौका दिया गया है।
Image credits: own insta
Hindi
कितनी मिलती है श्रेयस को सैलरी?
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड बी में रहने वाले श्रेयस अय्यर को सालाना 3 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। पहले भी उन्हें उतनी ही सैलरी मिलती है।
Image credits: own insta
Hindi
तीनों फॉर्मेट मिलाकर मिलती है सैलरी
हालांकि, श्रेयस अय्यर टेस्ट और टी20i ज्यादा नहीं खेल रहे हैं। उन्हें वनडे में ज्यादा मौके मिल रहे हैं। टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 और टी20i के लिए लाख रुपए मिलते हैं।
Image credits: own insta
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई
क्रिकेट के अलावा श्रेयस अय्यर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। वो कई पॉपुलर कंपनियों के लिए ब्रांड प्रमोशन का काम भी करते हैं।