Hindi

बॉलीवुड के हीरो को टक्कर देते हैं शुभमन गिल, देखें 5 झक्कास Pics

Hindi

शुभमन गिल के जलवे

क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का जलवा सर चढ़कर बोलता है, उसके अलावा पर्सनल लाइफ में भी चर्चा का विषय बने रहते हैं।

Image credits: Insta/shubmangill
Hindi

गिल की 5 धांसू तस्वीरें

शुभमन गिल क्रिकेट के मैदान पर बल्ले से रन बनाने के साथ-साथ बाहरी दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। उनके लुक और स्टाइल पर लाखों लड़कियां लट्टू बनी हुई हैं। आइए 5 तस्वीरें देखते हैं।

Image credits: Insta/shubmangill
Hindi

कार में लुक शानदार

पहली तस्वीर में शुभमन गिल एकदम हीरो वाले स्टाइल में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। पीले कलर की कार में ड्राइविंग सीट बैठकर शानदार पोज दे रहे हैं। चश्मा स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: Insta/shubmangill
Hindi

हैट लगाकर लूटी महफिल

दूसरी तस्वीर में गिल बेहद अलग और क्लासीक लुक में दिखाई दे रहे हैं। जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस, चश्मा और सर पर हैट में उनका फिल्मी स्टाइल लोगों का ध्यान खींच रहा है। 

Image credits: Insta/shubmangill
Hindi

बीच पर कूल अंदाज

शुभमन गिल तीसरी तस्वीर में बीच पर बैठे हुए कूल पोज दे रहे हैं। सिर्फ हाफ पैंट के साथ घड़ी और आंखों पर लगा चश्मा उनके स्टाइल में चार चांद लगा रहा है। फोटो पर 5M से ज्यादा लाइक हैं।

Image credits: Insta/shubmangill
Hindi

हीरो को किया फेल

चौथी तस्वीर में शुभमन गिल को देख ऐसा लग रहा, जैसे फिल्म का हीरो खड़ा हो और मूवी चल रही है। उनका शानदार ड्रेसिंग सेंस, चश्मा और स्टाइल लड़कियों को दीवाना बनाने वाली है।

Image credits: Insta/shubmangill
Hindi

बोट में बैठकर बिखेरा जलवा

टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल पांचवीं तस्वीर में झक्कास पोज दे रहे हैं। बोट में बैठकर पानी में सैर करते हुए कमाल नजर आ रहे हैं। उनका ये अंदाज देख बॉलीवुड का हीरो शर्मा जाए।

Image credits: Insta/shubmangill

कौन है खुशी मुखर्जी? इस महिला ने सूर्यकुमार यादव की दुनिया हिला डाली!

IPL ट्रॉफी से लेकर टेस्ट संन्यास तक विराट कोहली के लिए कैसा रहा साल 2025

रोहित शर्मा का 2025 सफर: संन्यास से शतक तक, 7 तस्वीरों में देखें पूरा साल

3 बच्चों के बाद भी बला की खूबसूरत है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की एक्स बीवी