Hindi

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की 10 क्यूट फोटो: देखकर कहेंगे परफेक्ट कपल

Hindi

स्मृति मंधाना की शादी

महिला वर्ल्ड चैंपियन स्मृति मंधाना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बनने वाली है। उनकी शादी 23 नवंबर को उनके होमटाउन सांगली, महाराष्ट्र में होगी।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

कौन हैं पलाश मुच्छल

पलाश मुच्छल म्यूजिक कंपोजर है। वो मूल रूप से इंदौर के रहने वाले है और 2014 में फिल्म ढिश्कियाऊं से म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा। उनकी बहन पलक मुच्छल भी एक सिंगर और सोशल वर्कर हैं।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

बेहद क्यूट है स्मृति और पलाश की लव स्टोरी

स्मृति और पलाश की मुलाकात एक प्रोफेशनल बातचीत से हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और सोशल मीडिया इंटरेक्शन से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

सिंपलीसिटी ने जीता एक-दूसरे का दिल

क्रिकेट और म्यूजिक दो अलग-अलग फील्ड है, लेकिन स्मृति और पलाश के बीच एक चीज कॉमन थी वो थी उनकी सिंपलीसिटी और ग्राउंडेड नेचर, जो एक दूसरे में उन्हें पसंद आया।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

एक दूसरे की सफलता के साथी

हाल ही में 2 नवंबर को स्मृति मंधाना ने भारत के लिए खेलते हुए विश्व कप की ट्रॉफी जीती, इसके बाद पलाश मुच्छल ने न सिर्फ उन्हें जीत की बधाई दी बल्कि उनके लिए खास टैटू भी बनवाया।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

सोशल मीडिया पर छाई रहती है दोनों की तस्वीरें

स्मृति और पलाश वैसे तो अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा शो ऑफ नहीं करते, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर वो फोटो शेयर करते रहे है और एक-दूसरे की फोटो पर लाइक और कमेंट्स भी खूब करते हैं।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

कश्मीर की वादियों में पलाश और स्मृति

स्मृति मंधाना और पलाश अक्सर वेकेशन पर भी साथ जाते हैं। कश्मीर की वादियों में बर्फ के पहाड़ों पर दोनों शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की तरह पोज करते हुए नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

पलाश और स्मृति है जिम पार्टनर

जिम में वर्कआउट के दौरान भी स्मृति और पलाश एक दूसरे के साथ नजर आते हैं, यानी कि दोनों फिटनेस फ्रीक भी हैं।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

फैंस को लगती है बेहद क्यूट जोड़ी

स्मृति और पलाश की जोड़ी फैंस को बेहद ही क्यूट लगती है। इंस्टाग्राम पर smritipalash18 नाम से एक पेज भी बना है, जिस पर दोनों की क्यूट तस्वीरें अक्सर शेयर की जाती हैं। 

Image credits: Instagram@smritipalash18

Flashback: IPL 2008 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे? 1 हुआ था मालामाल

2025 में टेस्ट क्रिकेट के सम्राट, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

क्या आप जानते हैं? रोहित और हरमनप्रीत की ये 5 बातें हैं एक जैसी

IPL में फास्टेस्ट शतक जड़ने वाले 5 धुरंधर, लिस्ट में बेबी बॉस भी शामिल