Hindi

स्मृति मंधाना ने क्रिकेट में बना डाला रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Hindi

मैदान पर स्मृति मंधाना के जलवे

क्रिकेट के मैदान पर भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार है। दिन प्रतिदिन वो अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड की झड़ी लगा रही हैं।

Image credits: Insa/indiancricketteam
Hindi

श्रीलंका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

इसी बीच स्मृति मंधाना ने त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 43 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Image credits: X/Rohit Choudhary
Hindi

व्हाइट बॉल में रन

स्मृति मंधाना अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ चुकी हैं। वहीं, दूसरी भारतीय महिला बनी हैं।

Image credits: X/ Smriti Mandhana Admirer
Hindi

कितने बनाए रन

व्हाइट बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में स्मृति मंधाना के नाम 8013* रन हो चुके हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 246 मुकाबले खेले।

Image credits: X/ Akaran.A
Hindi

स्मृति से आगे भारतीय कौन?

स्मृति मंधाना से आगे इस मामले में किसी महिला भारतीय क्रिकेटर का नाम आता है, तो वो मिताली राज हैं। मिताली ने 321 मैचों में 10169 रन बनाए हैं।

Image credits: X/ All Cricket Records
Hindi

किसका तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड?

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्मृति मंधाना ने मैग लैंनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मैग ने 235 मैचों में 8007 रन बनाई थीं।

Image credits: X/Smriti Mandhana
Hindi

जड़ चुकीं सबसे ज्यादा शतक

स्मृति मंधाना शतकों के मामले में भी सबसे आगे हैं। ODI क्रिकेट में इस लाजवाब खिलाड़ी के नाम कुल 10 शतक दर्ज हैं। जो आजतक किसी भारतीय ने नहीं किया।

Image credits: X/Smriti Mandhana

सूर्यकुमार यादव की दमदार फिटनेस का राज क्या है?

खूबसूरती में अनुष्का शर्मा को टक्कर देती हैं ऋतुराज गायकवाड़ की वाइफ

शुभमन गिल सच में सारा तेंदुलकर को कर रहे हैं डेट? बोले- 300 दिन तक ...

Anushka Sharma की 5 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म?